मुजफ्फरनगर : देश में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार सजग है. समूचे प्रदेश में कोविड वैक्सीन को लेकर जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी के साथ टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. जिले में अगर कोरोना की बात की जाय तो सोमवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मिले, 24 को डिस्चार्ज किया गया जबकि एक युवती की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 108 पहुंच गयी है. जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 195 है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को मिले संक्रमितों में गांधी कॉलोनी से एक, सुभाष नगर से एक, लक्ष्मण विहार से एक, पुरुषार्थ कॉलोनी से एक, जनकपुरी से एक, लद्दावाला से एक संक्रमित मिले है. इसके अलावा चरथावल और शाहपुर से एक-एक संक्रमित मिले हैं. जबकि साकेत कॉलोनी की रहने वाली एक 18 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवती की मौत हो गई.