मुजफ्फरनगर: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस वारदात का वीडियो कैंटीन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे पढ़ें- शराब पीने से दो मजदूरों की मौत
शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्रकाश चौक स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके की कैंटीन में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष एक ही परिवार के थे. विवाद में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.