मुजफ्फरनगर: लचर सफाई व्यवस्था होने से शहरवासी काफी परेशान हैं. नगरीय क्षेत्र के वार्डों में लगातार जिला प्रशासन को सफाई व्यवस्था ठीक न होने की शिकायतें मिल रही थीं. लिहाजा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह स्वयं नगर के हर वार्ड में जाकर सफाई-व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने शुक्रवार को वार्डों का भ्रमण कर सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान गली-मोहल्लों में सफाई-व्यवस्था को लेकर लोगों और स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की. सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों से सफाईकर्मियों की कार्यशैली पर बात की. साथ ही कूड़ा उठाने, नालियों की सफाई और सड़कों पर झाड़ू लगाने की विस्तृत जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें-क्या ऐसे बनेगा बरेली स्मार्ट शहर, जब गंदगी आ रही हर जगह नजर?
निरीक्षण के दौरान महिलाओं और दुकानदारों ने नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से की. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोषाधिकारी को लापरवाह कर्मचारियों की सैलरी रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में वह स्वयं सफाई-व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे.