मुजफ्फरनगर: दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी की इस जंग में देश का हर एक नागरिक कंधे से कंधा मिलकर खड़ा है. 21 दिनों के इस लॉकडाउन में सभी अपने-अपने अंदाज में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार हैं. इसकी एक और मिसाल प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली तहसील में देखने को मिली, जहां दो मासूम बच्चों ने दरियादिली दिखाते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने गुल्लक में जमा राशि को दान करने के लिए बैंक पहुंच गए.
प्रधानमंत्री राहत कोष में मासूमों ने जमा किए रुपये
दो मासूम बच्चे अपने दादा के साथ स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे. जब पुलिसकर्मियों ने मासूमों से बैंक आने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह काफी महीनों से अपने गुल्लक में पैसे जमा कर रहे थे. इस समय देश में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे जमा किए जा रहे हैं, इसलिए वह भी अपने दादा के साथ राहत कोष में पैसे जमा करने के लिए आए हैं. मासूमों ने कहा इस रुपये की जरूरत हमसे ज्यादा देश के कोरोना पीड़ितों को है.
आयुष और आयुषी ने दान किया गुल्लक
मासूम बच्चों की इन बातों को सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया और उनकी हौसला अफजाई की. आयुष और आयुषी ने क्रमश 2,630 और 2,410 रुपये और उनके दादा ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 5,000 की धनराशि जमा की.