मुजफ्फरनगर: जिले में पीएम आवास योजना में एक व्यक्ति को मकान दिलाने के नाम पर ठगे जाने का मामला सामने आया है. किदवई नगर निवासी सईद अहमद से विकास भवन में एक ठग ने पांच हजार रूपये हड़प लिए. जब आरोपी ने और पंद्रह सौ रूपये की डिमांड की तो शक होने पर आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी गई है.
जानें पूरा मामला
- जानकारी के अनुसार किदवई नगर निवासी सईद अहमद ने अपना फार्म प्रधानमंत्री आवासीय योजना में भरा था.
- वह अपने फार्म के बारे में पता करने के लिए तीन दिन पहले विकास भवन आया था.
- सईद ने बताया कि यहां उसे एक व्यक्ति सुनील नाम का मिला.
- इस व्यक्ति ने उन्हें मकान दिलाने के नाम पर पांच हजार रूपये की डिमांड की.
- सईद का कहना है कि उसने कहा कि वह गरीब व्यक्ति है उसके पास पैसे नहीें है, एक दो दिन में इंतजाम करके देगा.
- जिसके बाद आरोपी उनके घर पहुंच गया और वहां से पांच हजार रूपये ले आया.
- उसके बाद आरोपी ने शनिवार को पंद्रह सौ रूपये की डिमांड फिर की.
- जिसके बाद शक होने पर सईद के रिश्तेदारों ने युवक को विकास भवन ही बुला लिया और वहां उसे पकड़ लिया.
- इस संबंध में जिला कोआर्डिनेटर प्रधानमंत्री आवासीय योजना विशाल त्यागी को बुलाकर आरोपी को सामने किया गया.
- सईद को आरोपी ने विकास भवन में ही काम करने की बात कही थी लेकिन वह वहां काम नहीं करता था.
- उसकी आईडी आदि चैक करने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें: मुजफ्फरनगर: सैन्य सम्मान के साथ हुआ BSF जवान का अंतिम संस्कार
इस संबंध में कोआर्डिनेटर विशाल त्यागी का कहना है कि सरकार की इस योजना में किसी को पैसा नहीं देना होता, शिकायत मिली तो आरोपी सुनील कुमार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है.