ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः खुदाई के समय खेत में मिली तोप, जांच के लिए भेजी गई आगरा - खेत में मिला तोप

यूपी के मुजफ्फरनगर में खुदाई के दौरान एक खेत में तोप निकली थी. भाकियू से गतिरोध के बीच प्रशासन ने तोप को कब्जे में ले लिया. फिलहाल तोप को जांच के लिए आगरा भेजा गया है.

etv bharat
खेत की खुदाई मिली तोप.
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:48 AM IST

मुजफ्फरनगरः पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र के गांव हरिनगर में तीन दिन पूर्व एक खेत से खुदाई के दौरान तोप मिलने का मामला सामने आया था. जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ पुरकाजी पहुंचकर तोप को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं भारतीय किसान यूनियन पुरकाजी के सूली वाला बाग पर तोप को स्थापित करने पर अडिग था.

तोप को जांच के लिए आगरा भेजा गया.

तोप मिलने के बाद भाकियू के नेता राकेश टिकैत और पुरकाजी कस्बे के सैकड़ों लोग तोप को फूल माला से सजाकर ढोल बाजे के साथ खेत से सूली वाला बाग ले गए थे. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने एलान किया था कि यह तोप सूली वाला बाग में फांसी पर चढ़ाए गए वीर बलिदानियों की निशानी है. यह तोप पुरकाजी कस्बे के सूली वाला बाग पर ही स्थापित की जाएगी. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को देते हुए स्पष्ट किया था कि खेत से मिली तोप सरकारी संपत्ति है. इसे नियमानुसार जांच के बाद कब्जे में लिया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उसी दिन से दिन-रात तोप की निगरानी करने में जुटे थे. वहीं प्रशासनिक स्तर से भी पुलिस बल सूली वाला बाग में तैनात किया गया था.

तोप को जांच के लिए आगरा भेजा गया.
बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम पुरकाजी पहुंची. पुलिस ने सूली वाला बाग पर रखी तोप की जांच पड़ताल की. जांच के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तोप को कब्जे में ले लिया. जिला प्रशासन ने तोप को आगरा पुरातत्व विभाग में जांच के लिए भेज दिया.

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि एएसआई की टीम आगरा से आई थी. टीम ने तोप का तकनीकी परीक्षण किया. तकनीकी परीक्षण के बाद उन्होंने जिलाधिकारी को रिपोर्ट में बताया कि तोप की बनावट, मिटटी और लोहे की जंग की जांच पड़ताल के लिए तोप को केमिकल लैब लेकर जाना आवश्यक है.

मुजफ्फरनगरः पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र के गांव हरिनगर में तीन दिन पूर्व एक खेत से खुदाई के दौरान तोप मिलने का मामला सामने आया था. जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ पुरकाजी पहुंचकर तोप को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं भारतीय किसान यूनियन पुरकाजी के सूली वाला बाग पर तोप को स्थापित करने पर अडिग था.

तोप को जांच के लिए आगरा भेजा गया.

तोप मिलने के बाद भाकियू के नेता राकेश टिकैत और पुरकाजी कस्बे के सैकड़ों लोग तोप को फूल माला से सजाकर ढोल बाजे के साथ खेत से सूली वाला बाग ले गए थे. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने एलान किया था कि यह तोप सूली वाला बाग में फांसी पर चढ़ाए गए वीर बलिदानियों की निशानी है. यह तोप पुरकाजी कस्बे के सूली वाला बाग पर ही स्थापित की जाएगी. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को देते हुए स्पष्ट किया था कि खेत से मिली तोप सरकारी संपत्ति है. इसे नियमानुसार जांच के बाद कब्जे में लिया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उसी दिन से दिन-रात तोप की निगरानी करने में जुटे थे. वहीं प्रशासनिक स्तर से भी पुलिस बल सूली वाला बाग में तैनात किया गया था.

तोप को जांच के लिए आगरा भेजा गया.
बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम पुरकाजी पहुंची. पुलिस ने सूली वाला बाग पर रखी तोप की जांच पड़ताल की. जांच के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तोप को कब्जे में ले लिया. जिला प्रशासन ने तोप को आगरा पुरातत्व विभाग में जांच के लिए भेज दिया.

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि एएसआई की टीम आगरा से आई थी. टीम ने तोप का तकनीकी परीक्षण किया. तकनीकी परीक्षण के बाद उन्होंने जिलाधिकारी को रिपोर्ट में बताया कि तोप की बनावट, मिटटी और लोहे की जंग की जांच पड़ताल के लिए तोप को केमिकल लैब लेकर जाना आवश्यक है.

Intro:मुजफ्फरनगर: खुदाई में निकली तोप को प्रशासन ने अपने कब्ज़े में लिया

मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी नगरपंचायत क्षेत्र के गाँव हरिनगर स्थित तीन दिन पूर्व एक खेत से खुदाई के दौरान मिली तोप के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ पुरकाजी पहुंचकर तोप को अपने कब्जे में ले लिया। वही तोप को लेकर भारतीय किसान यूनियन पुरकाजी के सूली वाला बाग पर तोप को स्थापित करने पर अडिग थी। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Body:दरअसल तोप के मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और पुरकाजी कस्बे के सैकड़ों लोग तोप को फूल माला से सजाकर ढोल बाजे के साथ खेत से सूली वाला बाग ले गए थे। जहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि यह तोप सूली वाला बाग में फांसी पर चढ़ाए गए वीर बलिदानियों की निशानी है। इसीलिए ये तोप पुरकाजी कस्बे के सूली वाला बाग पर ही स्थापित की जाएगी। वहीं दूसरी और जिला प्रशासन ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को देते हुए स्पष्ट किया था कि खेत से मिली तोप सरकारी संपत्ति है। जिसे नियम अनुसार जांच के बाद कब्जे में लिया जाएगा। इसी बात को लेकर लग रहा था कि जिला प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के बीच में तकरार बढ़ सकती है। जहाँ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उसी दिन से दिन रात तोप की निगरानी करने में जुटे थे। तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर से भी पुलिस बल सुलीवाला बाँग में तैनात किया गया था। बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम पुरकाजी पहुंची थी। जिसने सूली वाला बाग पर रखी तोप की जांच पड़ताल की और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तोप को अपने कब्जे में ले लिया। तोप को आगरा पुरातत्व विभाग में जाँच के लिए भेज दिया गया है।

Conclusion:इस मामले पर बोलते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने कि एएसआई की टीम आगरा से आई थी। जिसने तोप का तकनीकी परिक्षण किया। तकनीकी परिक्षण के बाद उन्होंने जिलाधिकारी को उसकी रिपोर्ट में बताया की इसकी बनावट इसकी मिटटी और लोहे का जंग की जाँच पड़ताल के लिए इसको केमिकल लैब में लेकर जाना आवश्यक है जोकि आगरा में है। रिपोर्ट मिलने के बाद हमने एसओ को आदेश किया की सरकारी संपत्ति को अपने कब्जे में ले। और प्रॉपर सुरक्षा व्यवस्था में इसको आगरा स्तिथ पुरातत्व विभाग में कल रत को भिजवा दिया गया है। ये सरकारी संपत्ति है वो जैसा इसका डिसीजन करेगी और जो रिपोर्ट अपने डिपार्टमेंट को देगी उसके बाद ही निर्णय होगा।


BYTE = अमित सिंह (एडीएम प्रशासन)



अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.