मुजफ्फरनगर: जिले के महावीर चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भवती महिला को भर्ती न करने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर एडीएम और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए महिला को नर्सिंग होम में भर्ती कराया. परिजनों ने इसकी शिकायत भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता से की.
जिला महिला अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बताते हुए मेरठ ले जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया गया. उसके बाद परिजन महिला को लेकर भोपा रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे. यहां भी परिजनों को निराशाजनक जवाब मिला. उसके बाद महिला के पति ने मामले की जानकारी भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दी.
जानकारी मिलते ही राकेश टिकैत और अन्य भाकियू कार्यकर्ता प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे. उन्होंने डॉ. को खरी-खोटी सुनाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रसव पीड़ा के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के डर से शहर के अस्पताल और जिला महिला अस्पताल ने महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया. हलांकि हंगामे के बाद महिला को भर्ती कर लिया गया.