मुजफ्फरनगर: जनपद के बुढाना तहसील में भाकियू कार्यकर्ता और किसान एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार कोर्ट में आवारा पशुओं को बांधकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों की मांग है कि जब तक गन्ना भुगतान और पराली जलाने पर मुकदमे और बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर सरकार कोई संशोधन नहीं करती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
गन्ना भुगतान की समस्या
सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ने की पत्तियां लाकर सरकारी ऑफिसों में भरनी शुरू कर दी. प्रदर्शन को देखते हुए तहसील के अधिकारी मौके से गायब हो गए. भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अनुज बालियान का कहना है कि हमारी बहुत समस्याएं है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण समस्या मामला गन्ना भुगतान का है.
21 तारीख को कार्य बहिष्कार की चेतावनी
गन्ना भुगतान का पिछला बकाया नहीं मिला. इस साल के किस्त का नहीं पता कि कितना मिलेगा. गन्ना सत्र अब आधा हो चुका है. उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की भी समस्या है. गेहूं बोते हैं को जानवर गेहूं खा जाते हैं. अनुज बालियान का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 21 तारीख में पूरे प्रदेश में हम कृषि यंत्र लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे. उस दिन कार्य बहिष्कार रहेगा.