मुजफ्फरनगर : जिले के कांधला रोड पर सोमवार की शाम वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर के बाइक विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि गांव भैसाना निवासी नरेश कुमार शर्मा स्थानीय चीनी मिल में फिटर के पद पर कार्यरत थे. सोमवार को वह पत्नी लोकेश को साथ लेकर बहन से मिलने के लिए शामली गए थे. वहां से दोनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. कांधला रोड पर मैपल्स एकेडमी के सामने शाम को एक वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक विपरीत दिशा से आ रही ईको कार से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दोनों की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग भी गमगीन हो गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : कोर्ट से भाजपा नेता की जमानत अर्जी खारिज, धोखाधड़ी कर व्यापारी को बंधक बनाकर पीटा था