मुजफ्फरनगर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रविवार को एक श्रद्धांजलि सभा में मुजफ्फरनगर पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए महिला पहलवानों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, महिला पहलवान धैर्य रखें.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जयपाल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मीडिया द्वारा महिला पहलवानों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि देश की सभी एजेंसियां जांच कर रहीं हैं. लोगों को धैर्य रखना चाहिए. यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है. जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित है. किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के दिल्ली कूच करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर प्रदेश की महान जनता से उन्हें बहुत आशीर्वाद दिया है. उन्होंने यूपी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा ने सभी नगर निगम जीते हैं. इसके साथ ही आधे से अधिक नगर पालिका की सीटों पर जीत हासिल की है. प्रदेश की 40 प्रतिशत से अधिक नगर पंचायतों पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि जहां तक मुजफ्फरनगर का विषय है. नगर पालिका के दो चुनाव के बाद बहुत बड़े अंतर से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले-भाजपा नेता कितनी भी गुंडई करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है