मुजफ्फरनगरः नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल नेता प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं की रक्षा और मदद के लिए चलाई गई हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज की रक्षा और सेवा के लिए यह हेल्पलाइन खोली गई है, जिससे हिंदुओं का स्वाभिमान और गौरव की रक्षा की जा सके और हिंदुओं को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा सके.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का काम समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सम्मानित हिंदू को लेकर 5 करोड़ हिंदू परिवारों में जाकर मिलना, उनका कुशलक्षेम पूछना, अगर उनमें गरीब है तो उनको सहयोग करना, अनाज, चिकित्सा और उनकी सुरक्षा की समस्या है, तो उनके समर्थन में 100- 200 या 500 लोग खड़ा करना है. उनका परिवार स्वस्थ रहे, उनके बच्चों को संस्कार अर्थात हम हिंदूओं को ही आगे आकर करोड़ों हिंदूओं की चिंता करनी होगी.
उन्होंने कहा कि भाषणों से नहीं, बल्कि उनके घर जाकर मदद करनी होगी. इसके लिए हमने पूरे देश में कहीं पर भी किसी भी समय मदद करने के लिए हिंदू हेल्पलाइन चलाई है. पूरे देश में एक ही नंबर रहेगा, दिल्ली जाकर मदद करेंगे. कोई फोन करेगा तो हमारा कॉल सेंटर उठाएगा. हेल्पलाइन नंबर 020 6680 3300 रहेगा. राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'हम तो कहते हैं कि काशी और मथुरा के मंदिर बन जाए. काशी-मथुरा की हैट्रिक लगाकर 2024 के चुनाव में उतरो'.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या का असंतुलन हिंदुओं को असुरक्षित कर रहा है. बिजनौर में 15 स्थानों पर हिंदू चेयरमैन नहीं हैं, तो जनसंख्या का असंतुलन बढ़ता है. सत्ता भी हमारे हाथ से चली जाती है और जिनके हाथ में सत्ता है उन्हीं के हाथ में आगे चलकर पुलिस सेना और पैसे होते हैं. इस समय हम करोड़ों हिंदुओं के घर जाकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से ही हिंदुओं की सुरक्षा बढ़ेगी. इसके बारे में जागरुक कर रहे हैं. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण एवं समान नागरिकता कानून बनाकर उन्हें लागू करना चाहिए.
पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, देश आज जिहादी इस्लाम से असुरक्षित