ETV Bharat / state

50 हजार के इनामी बदमाश के घर पर चला 'बाबा का बुलडोजर'

मुजफ्फरनगर में 50 हजार के इनामी बदमाश के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. पुलिस ने बुलडोजर से बदमाश के मकान का बड़ा हिस्सा ध्वस्त करते हुए कुर्की की कार्रवाई की. मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली मक्कीनगर मोहल्ला निवासी अपराधी परवेज सैफी ने साथियों संग मिलकर डकैती डाली थी.

etv bharat
इनामी बदमाश के घर पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 9:39 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के मुरादाबाद बिलारी थाना से डकैती में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. मुरादाबाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर में उसके घर पहुंचकर कुर्की की. इस दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस के साथ बुलडोजर चलवाते हुए मकान का काफी हिस्सा ध्वस्त करा दिया. मौके पर भारी फोर्स तैनात रही.

यह भी पढ़ें- आजम खान के बेटे और पत्नी के शस्त्र लाइसेंस होंगे रद्द, नोटिस जारी

यूपी में बदमाशों व माफियाओं की खैर नहीं है. ऐसे में गुरुवार को जनपद में मुरादाबाद से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश के घर बुलडोजर चला. मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मक्कीनगर निवासी अपराधी परवेज सैफी ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी न होने पर डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. मुरादाबाद पुलिस ने अपराधी की कोर्ट से कुर्की ली थी.

इसी क्रम में 24 मार्च को बिलारी थाने के एसआई इग्लेश कुमार अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे. पुलिस टीम ने आमद कराते हुए फोर्स की मांग की. शहर कोतवाली पुलिस, मुरादाबाद पुलिस टीम के साथ अपराधी के घर पहुंची. पुलिस ने बुलडोजर बुलाकर इनामी बदमाश के मकान का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस मकान से सामान जब्त कर थाने पर ले आई है. इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जिले के मुरादाबाद बिलारी थाना से डकैती में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. मुरादाबाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर में उसके घर पहुंचकर कुर्की की. इस दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस के साथ बुलडोजर चलवाते हुए मकान का काफी हिस्सा ध्वस्त करा दिया. मौके पर भारी फोर्स तैनात रही.

यह भी पढ़ें- आजम खान के बेटे और पत्नी के शस्त्र लाइसेंस होंगे रद्द, नोटिस जारी

यूपी में बदमाशों व माफियाओं की खैर नहीं है. ऐसे में गुरुवार को जनपद में मुरादाबाद से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश के घर बुलडोजर चला. मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मक्कीनगर निवासी अपराधी परवेज सैफी ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी न होने पर डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. मुरादाबाद पुलिस ने अपराधी की कोर्ट से कुर्की ली थी.

इसी क्रम में 24 मार्च को बिलारी थाने के एसआई इग्लेश कुमार अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे. पुलिस टीम ने आमद कराते हुए फोर्स की मांग की. शहर कोतवाली पुलिस, मुरादाबाद पुलिस टीम के साथ अपराधी के घर पहुंची. पुलिस ने बुलडोजर बुलाकर इनामी बदमाश के मकान का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस मकान से सामान जब्त कर थाने पर ले आई है. इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.