ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी जाहरवीर बाबा की मूर्ति, आक्रोश में ग्रामीण - मुजफ्फरनगर न्यूज टुडे

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली के बधाई खुर्द गांव में मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर जमकर हंगामा हुआ. शुक्रवार (29 अप्रैल) को असामाजिक तत्वों ने जाहरवीर बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया. भगवान की मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया.

etv bharat
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी जाहरवीर बाबा की मूर्ति
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:40 PM IST

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली के बधाई खुर्द गांव में मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर जमकर हंगामा हुआ. शुक्रवार (29 अप्रैल) को असामाजिक तत्वों ने जाहरवीर बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया. भगवान की मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. वहीं, आलाधिकारियों ने ग्रामीणों को मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बधाई खुर्द गांव का है जहां गांव के बाहर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने जहावीर बाबा के मंदिर में बीते देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मूर्ति खंडित पड़ी हुई है. ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मंदिर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें: ईद से पहले अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराने और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर बमुश्किल मामले को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आलाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को गठित कर लगाया है. बता दें कि कुछ ही दिनों के अंदर मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित करने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी बघरा ब्लॉक में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति को खंडित कर दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली के बधाई खुर्द गांव में मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर जमकर हंगामा हुआ. शुक्रवार (29 अप्रैल) को असामाजिक तत्वों ने जाहरवीर बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया. भगवान की मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. वहीं, आलाधिकारियों ने ग्रामीणों को मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बधाई खुर्द गांव का है जहां गांव के बाहर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने जहावीर बाबा के मंदिर में बीते देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मूर्ति खंडित पड़ी हुई है. ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मंदिर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें: ईद से पहले अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने मंदिर में नई मूर्ति स्थापित कराने और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर बमुश्किल मामले को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आलाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को गठित कर लगाया है. बता दें कि कुछ ही दिनों के अंदर मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित करने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी बघरा ब्लॉक में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति को खंडित कर दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.