मुजफ्फरनगर: जनपद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय स्तर के शराब तस्करी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर रिपैकिंग कर 9 राज्यों का माल यूपी में सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने इन शराब तस्करों के पास से देशी विदेशी ब्रांडेड मार्का के 30 लाख ढक्कन, 24 लाख रैपर, 4 लाख होलोग्राम, कई हजार खाली बोतल आदि सामान बरामद किया है. सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले इस गैंग को पकड़ने वाली टीम का प्रमुख सचिव ने इनाम में एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय स्तर के शराब तस्करी करने वाले गैंग का भांडाफोड़
- एसएसपी अभिषेक यादव व जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने संयुक्त रूप से एक टीम बनाकर इस बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया.
- पुलिस का आबकारी विभाग को लगातार इस बड़े गैंग की जनपद में सक्रियता होने की जानकारी मिल रही थी.
- पहले इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया, उससे पूछताछ के बाद पूरे गैंग का पर्दापाश हो गया.
- पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ.
तस्करी से किया करोड़ों का राजस्व नुकसान
- पुलिस का कहना है कि यह गैंग दूसरे राज्यों की शराब बेचकर करीब 100 करोड़ रूपये के राजस्व का नुकसान कर चुका है.
- पुलिस ने इनके पास से देशी विदेशी ब्रांड के 30 लाख ढक्कन, 24 लाख रैपर, 4 लाख होलोग्राम, कई हजार खाली बोतल बरामद की है.
- पुलिस ने इनके पास से सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली 3 कारें भी बरामद की हैं.
- वहीं तस्करों की गिरफ्तारी पर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने टीम को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
ये तस्कर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब ,गोवा आदि राज्यों से तस्करी कर उस शराब की रि-पैकिंग कर यूपी के जनपदों में सप्लाई किया करते थे. शराब जनपद के कई ठेकों पर भी सप्लाई हो रही थी.