ETV Bharat / state

accident in mahrajganj: नेपाल के त्रिवेणी से स्नान करके लौट रही यात्रियों से भरी बस गढ्ढे में गिरी, 5 का हालात गंभीर - Triveni of Nepal

नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान करके लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. बस में गोरखपुर 60-70 श्रद्धालु सवार थे.

accident in mahrajganj
accident in mahrajganj
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:26 PM IST

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार

महाराजगंजः जनपद के ठूठीबारी बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर नेपाल के अंदर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान करके लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे. इनमें से 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज नेपाल के नवल परासी जिला के पृथ्वी चंद जिला अस्पताल में चल रहा है. नेपाल में स्थित त्रिवेणी धाम में मौनी अमावस्या का मेला हर वर्ष लगता है जिसमें दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं

जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात की. इसके साथ ही एसडीएम को भेजकर तेजी से राहत और बचाव कार्य कराने का निर्देश दिया. महाराजगंज जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं किस कारण से बस पलटी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया. जिला अधिकारी ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस कारण से यह दुर्घटना हुई है.

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान और दान करने जाते हैं. इस मौके पर गोरखपुर के कैंपियरगंज और पीपीगंज के श्रद्धालु से भरी भारतीय नंबर के प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते से त्रिवेणी धाम गए थे. इस दौरान जब वो वापस आ रहे थे तभी नवलपरासी पाल्ही नंदन गांव पालिका वार्ड नंबर एक रमपुरवा महेशपुर के करीब अनियंत्रित होकर बस पलटा गई. जिससे इसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे नेपाल पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Mauni Amavasya 2023: संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार

महाराजगंजः जनपद के ठूठीबारी बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर नेपाल के अंदर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान करके लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे. इनमें से 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज नेपाल के नवल परासी जिला के पृथ्वी चंद जिला अस्पताल में चल रहा है. नेपाल में स्थित त्रिवेणी धाम में मौनी अमावस्या का मेला हर वर्ष लगता है जिसमें दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं

जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात की. इसके साथ ही एसडीएम को भेजकर तेजी से राहत और बचाव कार्य कराने का निर्देश दिया. महाराजगंज जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं किस कारण से बस पलटी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया. जिला अधिकारी ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस कारण से यह दुर्घटना हुई है.

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान और दान करने जाते हैं. इस मौके पर गोरखपुर के कैंपियरगंज और पीपीगंज के श्रद्धालु से भरी भारतीय नंबर के प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते से त्रिवेणी धाम गए थे. इस दौरान जब वो वापस आ रहे थे तभी नवलपरासी पाल्ही नंदन गांव पालिका वार्ड नंबर एक रमपुरवा महेशपुर के करीब अनियंत्रित होकर बस पलटा गई. जिससे इसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे नेपाल पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Mauni Amavasya 2023: संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.