मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम को गांव से लापता हुई आठ वर्षीय मासूम बच्ची का शव देर रात गांव के पास जंगलों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
वहीं पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच के दौरान गांव के ही आरोपी युवक सुनील को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद मृतक मासूम बच्ची के परिवार ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाने के साथ आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के संबंध में एसएसपी ने बताया कि कल रात में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की ओर से सूचना दी गई थी कि उनकी आठ वर्षीय बच्ची गायब है. तत्काल कार्रवाई करते हुए उस परिवार के लोगों को साथ लेकर गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि एक युवक के साथ बच्ची को देखा गया है.
उस युवक को कस्टडी में लेकर तत्काल पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्ची को गला घोट कर मार दिया. उसी की निशानदेही पर बच्ची के शव को बरामद किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी.