मुजफ्फरनगर: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. जिसके चलते हरियाणा प्रदेश से हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब कम कीमत पर खरीदकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले 5 शातिर तस्करों को मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त चेकिंग कार्रवाई के चलते पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों से 175 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. जिसकी कीमत लगभग साढे 10 लाख रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने इन युवकों के पास से एक इनोवा कार के अलावा एक कैंटर भी बरामद किया है, जिसमें ये शराब तस्कर शराब को फलों के नीचे छुपाकर ला रहे थे.
10 लाख 50 हजार रूपये है लागत
अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने थाना फुगाना पर मंगलवार दोपहर एक गाडी कैन्टर और एक इनोवा कार से हरियाणा मार्का अंग्रेजी अवैध शराब की 175 पेटी बरामद की है. ये लोग शराब फलों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे. इसकी अनुमानित लागत 10 लाख 50 हजार रूपये है. मौके से पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इनके नाम निशान सिंह, गुरदीप सिंह निवासी ग्राम सलैमपुर शेखा, थाना शम्भू , जिला पटियाला, पंजाब, सतविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, सुखविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, जसवन्त सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब तथा गुरू सेवक सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब बताए गए हैं. उनके कब्जे से हरियाणा मार्का की अवैध विदेशी शराब 175 पेटी, एक कैन्टर और इनोवा कार बरामद की गई है.