ETV Bharat / state

MDA के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विभाग में हड़कंप - Corona infection in Muzaffarnagar

यूपी के मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण के छह कर्मचारियों सहित 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर.
मुजफ्फरनगर.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:20 PM IST

मुजफ्फरनगरः कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव मुजफ्फरनगर में निरंतर बढ़ता जा रहा है. अब विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के जेई के अलावा छह लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 41 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 31 को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में एकेटिव केस की संख्या 305 हो गई है, वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 104 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं.

जिले में मिले 41 कोरोना संक्रमित
मुजफ्फरनगर में कोरोना के 41 नए संक्रमित आए हैंं, जबकि 31 को डिस्चार्ज होकर अपने घर गए. अब जिले में एकेटिव केस की संख्या 305 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रामपुरी से एक, साकेत कॉलोनी से चार, इंद्र कॉलोनी से एक, नई मंडी से एक, पुलिस लाइन से एक, केशव पुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, हनुमान चौक से एक, पटेल विहार से एक, नई मंडी से एक, गांधी कॉलोनी से एक, राम बाग से एक संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा शाहपुर से एक, जानसठ से एक, खतौली से 15, मोरना से एक, सहावली से दो, पुरकाजी से एक, चरथावल से एक व बुढ़ाना से एक संक्रमित मिला है.

कोरोना से एक वृद्ध की मौत
सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि 681 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई, इनमें से 28 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 8084 कोरोना केस पाये गये हैं. इनमें से 295 एक्टिव केस है, जिनको लेकर विभाग काम कर रहा है. सीएमओ ने बताया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शहर के मौहल्ला देवपुरम निवासी 83 वर्षीय सतीश नारायण की मेरठ एंटीजन लैब से 27 दिसम्बर को रिपोर्ट पाजीटिव आई थी. उनको परिजनों ने उपचार के लिए लोकप्रिय अस्पताल मेरठ में उसी दिन भर्ती करा दिया था. आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी है.

मुजफ्फरनगरः कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव मुजफ्फरनगर में निरंतर बढ़ता जा रहा है. अब विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के जेई के अलावा छह लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 41 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 31 को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में एकेटिव केस की संख्या 305 हो गई है, वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 104 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं.

जिले में मिले 41 कोरोना संक्रमित
मुजफ्फरनगर में कोरोना के 41 नए संक्रमित आए हैंं, जबकि 31 को डिस्चार्ज होकर अपने घर गए. अब जिले में एकेटिव केस की संख्या 305 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रामपुरी से एक, साकेत कॉलोनी से चार, इंद्र कॉलोनी से एक, नई मंडी से एक, पुलिस लाइन से एक, केशव पुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, हनुमान चौक से एक, पटेल विहार से एक, नई मंडी से एक, गांधी कॉलोनी से एक, राम बाग से एक संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा शाहपुर से एक, जानसठ से एक, खतौली से 15, मोरना से एक, सहावली से दो, पुरकाजी से एक, चरथावल से एक व बुढ़ाना से एक संक्रमित मिला है.

कोरोना से एक वृद्ध की मौत
सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि 681 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई, इनमें से 28 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 8084 कोरोना केस पाये गये हैं. इनमें से 295 एक्टिव केस है, जिनको लेकर विभाग काम कर रहा है. सीएमओ ने बताया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शहर के मौहल्ला देवपुरम निवासी 83 वर्षीय सतीश नारायण की मेरठ एंटीजन लैब से 27 दिसम्बर को रिपोर्ट पाजीटिव आई थी. उनको परिजनों ने उपचार के लिए लोकप्रिय अस्पताल मेरठ में उसी दिन भर्ती करा दिया था. आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.