मुजफ्फरनगरः जिले के थाना सिखेडा अंतर्गत आने वाले गांव भन्डूर में सोहनवीर नामक व्यक्ति का 2002 में अपहरण हो गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए गांव की पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. बुधवार को इस मामले में अदालत ने सभी उपद्रवियों को पांच 5 वर्ष की कैद की सजा सुनाई. साथ ही कोर्ट ने 3-3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
गौरतलब है कि, उक्त घटना के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी बीपी सिंह ने गांव के 26 आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 436, 332 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. 17 वर्ष से अधिक मुकदमे की सुनवाई चली. अपर जिला सत्र न्यायालय कोर्ट संख्या 12 ने सनवाई कर सभी को सजा सुनाई है. एडीजीसी सीताराम आर्य ने पैरवी की, जिसमें कुल 12 गवाहों को पेश किया गया था.