मुजफ्फरनगरः जिले में घर में घुसकर किशोरी के साथ बलात्कार करने के एक मामले में आज कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. दोषी पर कोर्ट ने 35,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, दूसरे आरोपी को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी के एक गांव में रात के समय घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी से रेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि शहबाज और सावेज ने 25 अगस्त 2018 को रात में उनकी बेटी के साथ रेप किया था. इसके बाद दोनों ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.
इस मामले में पुलिस ने मामले की विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस घटना के मुकदमे की सुनवाई पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज बाबूराम ने की. इस घटना को साबित करने के लिए आठ गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे. इसमें दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने शाहबाज को नाबालिग से रेप का दोषी ठहराते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई. साथ ही कोर्ट ने उस पर 35,500 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया. एक अन्य आरोपी शाहवेज को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया.
ये भी पढ़ेंः आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को रिमांड पर लेगी वाराणसी पुलिस, इन सवालों के जानेगी जवाब