चंदौली: एक तरफ पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए तमाम दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर अपने कारनामों को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठते रहे हैं. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर डायल 112 नम्बर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़ी पिकअप में घुस गई. घटना में साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिसकर्मी वर्दी की धौंस दिखाने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया.
कहां का है मामला
दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का है, जहां एक खड़ी पिकअप में यूपी पुलिस की 112 नम्बर की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं डायल 112 की चपेट में आने से एक साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: सावधान! स्टेशन और ट्रेन में गलती से भी न करें यह काम, नहीं तो कटेगा चालान
ड्राइवर के ब्लड सैंपल की होगी जांच
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी प्रेमचन्द ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.