चंदौली: रविवार को जिले में हुई बारिश के दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छोटू सराय गांव के रहने वाले एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और दो भैंसों की मौत
मुगलसराय क्षेत्र के छोटू सराय गांव निवासी बाड़ू यादव के पांच पुत्रों में छोटा पुत्र राजन यादव (18 वर्ष) रविवार को गांव के सिवान में भैंस चरा रहा था. इस दौरान अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने लगी. बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से राजन की मौत हो गई. राजन के साथ उसकी दो भैंसों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, आकाशीय बिजली से युवक की मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सपा नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया. घटनास्थल पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव सहित तमाम लोग परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसी महिला
इसके अलावा आकाशीय बिजली का कहर मुग़लसराय से सटे आलमपुर गांव में भी देखने को मिला. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंजू देवी (28 वर्ष) झुलस गई. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया की घटना के बाबत रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.