चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन घायल हो गए. सभी घायलों को मुगलसराय स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं अलीनगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी संजय कुमार अपने ससुराल हाण्डा गया था. वहां से संजय अपने साले संतोष के साथ भूपौली बाजार में सामान खरीदने जा रहा था. वहीं दूसरी ओर सहजौर गांव निवासी राजाबाबू चौहान व अन्य एक युवक अपनी मोटर साइकिल से विपरीत दिशा से आ रहा था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान भूपौली पुलिया के समीप दोनों मोटर साइकिलों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे चारों घायल हो गए.
घायल अवस्था में भूपौली के ग्राम प्रधान राकेश यादव बबलू ने एंबुलेंस से सभी को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल राजाबाबू चौहान को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं हाण्डा गांव निवासी संतोष व सहजौर गांव निवासी अन्य एक युवक को आंशिक चोटें आने पर उनका इलाज कर घर भेज दिया.
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, 3 घायल - सड़क हादसे में युवक की मौत
यूपी के चंदौली जिले में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मौत की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन घायल हो गए. सभी घायलों को मुगलसराय स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं अलीनगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी संजय कुमार अपने ससुराल हाण्डा गया था. वहां से संजय अपने साले संतोष के साथ भूपौली बाजार में सामान खरीदने जा रहा था. वहीं दूसरी ओर सहजौर गांव निवासी राजाबाबू चौहान व अन्य एक युवक अपनी मोटर साइकिल से विपरीत दिशा से आ रहा था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान भूपौली पुलिया के समीप दोनों मोटर साइकिलों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे चारों घायल हो गए.
घायल अवस्था में भूपौली के ग्राम प्रधान राकेश यादव बबलू ने एंबुलेंस से सभी को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल राजाबाबू चौहान को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं हाण्डा गांव निवासी संतोष व सहजौर गांव निवासी अन्य एक युवक को आंशिक चोटें आने पर उनका इलाज कर घर भेज दिया.