चंदौलीः सैयदराजा विधानसभा की सियासी रार अब पर्सनल रार में तब्दील होती दिख रही है. आरोप है कि कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में सोमवार को मतदान के दौरान बूथ पर हुए विवाद के बाद देर रात एक युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक के कमर के नीचे लगी है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही है.
दरअसल सोमवार को मतदान के दौरान वोट देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी. आरोप है कि सदाबृज बिंद का बेटा जय किशन रात में अपने घर में सोया था. कमरे की खिड़की खुली थी. इसी बीच देर रात अज्ञात हमलावर ने खिड़की के पास से जयकिशन को लक्ष्य कर गोली मार दी. गोली कमर के नीचे लगी है. घटना के बाद हडकंप मच गया. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर खोखा बरामद किया. पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुटी है.
पढ़ेंः महिला श्रद्धालुओं को वृंदावन दर्शन कराने आए कार चालक की मौत, जानिए क्या है मामला..
फिलहाल घटना को चुनाव से पूर्व पैसा बांटने के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष और पूर्व विधायक के बीच हुई तनातनी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फायरिंग की घटना के बाद युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. मौके पर पुलिस को खाली कारतूस भी मिला है. लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है.
इस बाबत सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. मौके से सिर्फ खोखा मिला है. घायल का निजी अस्प्ताल में इलाज कराने के बाद को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. फिलहाल सभी पहलुओं पर घटना की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप