चन्दौली: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जगदीश सराय हिनौता गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, मंगलवार की दोपहर हिनौता गांव निवासी अर्जुन प्रसाद (15) व गुलशन कुमार (17) घर के बाहर बैठे थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों किशोर आ गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. लोग तत्काल दोनों को जिला अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अर्जुन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीम विजय नारायण सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से बात की और मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये दैवीय आपदा कोष से दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही घायल युवक के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए.