ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, 'मेरी सहेली' टीम ने की मदद

चलती ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया. गर्भवती महिला आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थी. मामला चंदौली के डीडीयू जंक्शन का है.

आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म .
आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म .
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 12:58 PM IST

चन्दौली: चलती ट्रेन में सोमवार को एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का नाम बबिता कुमारी है और वो आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थी. सूचना पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम ने महिला यात्री को अटेंड किया और जच्चे-बच्चे दोनों का इलाज कराया.

महिला ने बच्ची को दिया जन्म

सोमवार की सुबह रेलवे आरपीएफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांड़ी संख्या-03258 आनंद विहार- दानापुर स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से परेशान है. सूचना पर आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गयी. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार 'मेरी सहेली टीम' की महिला आरक्षी सावित्री फागेरिया, महिला आरक्षी अनामिका विश्वास और रेलवे डॉक्टर जितेंद्र (लोको अस्पताल) ने महिला को अटेंड किया. हालांकि डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले की महिला स्वस्थ लड़की को जन्म दे चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारतीय रेल ने की ये तैयारियां...

गर्भवती महिला बबिता कुमारी आनंद बिहार (दिल्ली) से आरा (बिहार) के लिए यात्रा कर रही थी. उसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा उठी थी. आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि समय पर जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज कराया गया है, दोनों ही स्वस्थ हैं. फिलहाल RPF के साथ मेडिकल टीम महिला की देखभाल कर रही है.

चन्दौली: चलती ट्रेन में सोमवार को एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला का नाम बबिता कुमारी है और वो आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थी. सूचना पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम ने महिला यात्री को अटेंड किया और जच्चे-बच्चे दोनों का इलाज कराया.

महिला ने बच्ची को दिया जन्म

सोमवार की सुबह रेलवे आरपीएफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांड़ी संख्या-03258 आनंद विहार- दानापुर स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से परेशान है. सूचना पर आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गयी. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार 'मेरी सहेली टीम' की महिला आरक्षी सावित्री फागेरिया, महिला आरक्षी अनामिका विश्वास और रेलवे डॉक्टर जितेंद्र (लोको अस्पताल) ने महिला को अटेंड किया. हालांकि डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले की महिला स्वस्थ लड़की को जन्म दे चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारतीय रेल ने की ये तैयारियां...

गर्भवती महिला बबिता कुमारी आनंद बिहार (दिल्ली) से आरा (बिहार) के लिए यात्रा कर रही थी. उसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा उठी थी. आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि समय पर जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज कराया गया है, दोनों ही स्वस्थ हैं. फिलहाल RPF के साथ मेडिकल टीम महिला की देखभाल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.