चन्दौली: देश और प्रदेश की सरकार गांवों को ओडीएफ घोषित करने का चाहे तमाम दावा करे, लेकिन धरातल पर परिस्थिति कुछ और ही है. ताजा मामला अलीनगर के संघती का है, जहां खुले में शौच कर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझ-बुझाकर जाम खत्म कराया. इस दौरान मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग करीब 3 घंटे तक जाम रहा.
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
- घटना अलीनगर के संघती गांव की है.
- गांव की एक महिला और एक किशोरी शौच कर वापस लौट रही थी.
- उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
- वहीं किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
- घायल किशोरी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
- ग्रामीणों ने बताया कीं महिला का कच्चा घर था और घर मे शौचालय भी नहीं था.
- जिसकी वजह से दोनों शौच कर खेतों से वापस लौट रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए.
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुग़लसराय-सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
- चक्काजाम से मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग 3 घंटे तक बाधित रहा.
- सूचना पर उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात की.
- उपजिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा सहित आवास और शौचालय उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया है.