ETV Bharat / state

चंदौली: सड़क पर जलसैलाब, ट्रॉली पर बाइक लादकर पार कर रहे रोड

जिले में इन दिनों नदियों का पानी सड़क पर आ गया है. ये पानी का सैलाब लोगों के लिए मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है. लोग सड़क पार करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को पैसे देने को भी मजबूर हैं.

सड़कों पर जल सैलाब
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:25 PM IST

चंदौली: जिले में बारिश तो रुक गई है. इसके बाद भी लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियां और डैम लबालब हो गए हैं. डैम से छोड़ा गया नदियों का पानी अब खेतों से होते हुए सड़क पर भी आ गया है. जो अब लोगों के मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है.

पानी बना लोगों के लिए मुसीबतों का कारण
यह तस्वीर मुगलसराय को चकिया से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की है, जहां सड़क पर सैलाब है. इसमें से गुजरने के लिए लोगों को ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तमाम जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण जलाशयों का पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में आ रहा है और नदियों का पानी खेतों से होते हुए सड़क पर.

जल जमाव बना मुसीबत.

30 रुपये में पार करा रहे सड़क
मुगलसराय से चकिया जाने वाली यह सड़क बबुरी के समीप बरसात के पानी में पूरी तरह से डूब गई है. यहां पर यह हालात पिछले एक सप्ताह से है. सड़क पर सैलाब आ आने की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी से लबालब भरे सड़क को पार कराने के लिए ट्राली चालक 30-30 रुपये लेकर लोगों को पानी पार करा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ इन इलाकों में जल सैलाब उमड़ने से आस-पास के कई गांव की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे करीब एक हजार बीघा फसल डूब गया है. किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में है और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया. अब इन किसानों को उम्मीद है कि सरकार इनके जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाएगी.

चंदौली: जिले में बारिश तो रुक गई है. इसके बाद भी लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियां और डैम लबालब हो गए हैं. डैम से छोड़ा गया नदियों का पानी अब खेतों से होते हुए सड़क पर भी आ गया है. जो अब लोगों के मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है.

पानी बना लोगों के लिए मुसीबतों का कारण
यह तस्वीर मुगलसराय को चकिया से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की है, जहां सड़क पर सैलाब है. इसमें से गुजरने के लिए लोगों को ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तमाम जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण जलाशयों का पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में आ रहा है और नदियों का पानी खेतों से होते हुए सड़क पर.

जल जमाव बना मुसीबत.

30 रुपये में पार करा रहे सड़क
मुगलसराय से चकिया जाने वाली यह सड़क बबुरी के समीप बरसात के पानी में पूरी तरह से डूब गई है. यहां पर यह हालात पिछले एक सप्ताह से है. सड़क पर सैलाब आ आने की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी से लबालब भरे सड़क को पार कराने के लिए ट्राली चालक 30-30 रुपये लेकर लोगों को पानी पार करा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ इन इलाकों में जल सैलाब उमड़ने से आस-पास के कई गांव की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे करीब एक हजार बीघा फसल डूब गया है. किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में है और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया. अब इन किसानों को उम्मीद है कि सरकार इनके जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाएगी.

Intro:चंदौली - जिले में बारिश तो रुक गई है. लेकिन लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियां और डैम लबालब लबालब हो गए है. और अब डैम से छोड़ा गया नदियों का पानी अब खेतों से होते हुए सड़क पर भी आ गया है. सड़क पर सैलाब आ जाने की वजह से आने जाने वालों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है, और लोग बेहाल हैं आने जाने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
Body:
यह तस्वीर है मुगलसराय को चकिया जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग का.जहां सड़क पर सैलाब है. सैलाब में गुजरने के लिए बाइक लोगों को ट्राली की मदद लेनी पड़ रही है. दरअसल पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तमाम जलाशय उफान पर हैं.जलाशयों का पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में आ रहा है और नदियों का पानी खेतों से होते हुए सड़क पर. मुगलसराय से चकिया जाने वाली यह सड़क बबुरी के समीप बरसात के पानी में पूरी तरह से डूब गई है. यहां पर यह हालात पिछले एक सप्ताह से हैं, और सड़क पर सैलाब आज आने की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह चंदौली और आसपास के इलाकों में जमकर बरसात हुई थी और भारी बारिश की वजह से जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. मुगलसराय से चकिया जाने वाली इस सड़क पर पानी भर जाने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुसीबत हो रही है. लेकिन यह मुसीबत कुछ लोगों के लिए दिन के लिए रोजगार भी ले आई है.पानी से लबालब सड़क को पार कराने के लिए ट्राली चालक 30 -30 रुपए लेकर लोगों को पानी पार करा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ इन इलाकों में जल सैलाब उमड़ने से आसपास के कई गांव की फसल जलमग्न हो गई है. जिससे करीब एक हजार बीघा फसल डूब गया. जिससे किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में है, और किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच गया. अब इन किसानों को उम्मीद है सरकार इनके जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाएगी.

वॉक थ्रू कमलेश

बाइट 1- जावेद खान (राहगीर)
बाईट 2- लकडू यादव (किसान)Conclusion:Kamalesh giri
Chandauli
9452845730

Note - यह खबर व्रेप से भेजी गई है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.