चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया में मामूली बात पर पीट-पीटकर हुई युवक की हत्या के बाद दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. इस पथराव व आगजनी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल शान्त कराया.
सिकटिया चौराहे पर बबलू पासवान की चाय-पान और कमला यादव की मिठाई की गुमटी थी. बबलू और कमला के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी. गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया.
शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. इसके बाद शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मामले की जानकारी होते ही पासवान बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जो काफी देर तक चली. इसमें कई लोग घायल हो गए. पथराव के बाद मौके पर अराजगता का माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग को लेकर घंटों तांडव मचाया. इस बीच सीओ सदर अनिल राय फोर्स के साथ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले में पांच और फोटो जारी, पहचान बताने वाले को इनाम
मामले की गंभीरता को देखते डीएम संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से बातचीत की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग माने और माहौल शांत हुआ. फिलहाल कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना अलीनगर में सुबह लगभग 5 बजे के करीब 8-9 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर फोर्स मौजूद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले में 302 और SC/ST एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. इसमें कुछ पोस्टर फटे हुए थे. इसको लेकर विवाद चल रहा था. उन सभी मामलों की भी जांच की जाएगी. मामले में सीसीटीवी फुटेज में खंगाला जा रहा है. एक गुमटी में आगजनी की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड को मौके पर लगा दिया गया है. दोनों पक्षों में पूर्व में क्या रंजीत रही है, इसकी जानकारी की जा रही है अगर कोई और पहलू और भी है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप