चंदौलीः नेता विनोद यादव ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. विनोद साथियों के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा के चलते उन्हें नामांकन स्थल से काफी पहले ही रोक दिया गया. इसके बाद वहां से विनोद पैदल ही नामांकन स्थल तक गए. विनोद यादव ने बताया कि महादेव ने सपने में आकर आदेश दिया था, इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं.
बता दें, कि विनोद कुमार यादव कलानी गांव के रहने वाले हैं. विनोद 2005 से ही चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक बीडीसी, जिला पंचायत, विधान सभा और लोक सभा का चुनाव लड़ चुके हैं. लोक सभा चुनाव में वाराणसी से किस्मत आजमाई थी. हालांकि अब तक किसी भी चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं.
पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी टीआरएस और ओवैसी की पार्टी
विनोद यादव का एक कहना है कि कई राज्यों के सांसद उनके संपर्क में हैं. उत्तर प्रदेश के साथ ही सभी राज्यों में घूम-घूमकर सांसदों व विधायकों से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगेंगे. इस बार चुनाव जीतकर जिला जवार का नाम देश दुनिया में रोशन करने की इच्छा है. भगवा वस्त्र पहनकर शिव रुप धारी अपने साथी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप