चंदौली: शहाबगंज विकास खंड के बड़ौरा गांव में भू-माफियाओं के अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है. एक तरफ सरकार अनुदान राशि देकर तालाब खुदवा रही है, जिससे गिरते हुए भूजल स्तर को सामान्य किया जा सके, वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं के द्वारा सरकारी तालाबों को पाट कर कब्जा किया जा रहा है. जिसकी वजह से एकड़ के क्षेत्रफल का तालाब अवैध अतिक्रमण के चलते अपने अस्तित्व के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है.
अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष
- ग्रामीण तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर डीएम से मिले.
- उन्होंने दबंगों के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की.
- जिलाधिकारी ने सात दिन में मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया.
- वहीं भू-माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी बात कही.