ETV Bharat / state

चंदौली: शादी करने प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका - यूपी की खबरें

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रेमिका ने प्रेमी के घर के सामने जमकर हंगामा मचाया. इस हाईवोल्टेज ड्रामे को पुलिस के आने के बाद ही शान्त कराया जा सका. पुलिस की तरफ से इस प्रकरण में युवक के परिजनों को शादी के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी है.

chandauli news
पुलिस ने परिजनों को शादी के लिए दो दिन की मोहलत दी है.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:45 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदनी मार्केट में सोमवार को एक प्रेमिका द्वारा प्रेमी से शादी को लेकर उसके घर पर धरना देने का मामला सामने आया है. प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस बुलानी पड़ गई. पुलिस के आने के बाद मामला शान्त हुआ.

यह है पूरा मामला
नगर के चांदनी मार्केट निवासी एक युवक का बिछियां कला निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद युवक के परिजनों को उन दोनों का प्रेम नागवार गुजरा और वे इसमें बाधक बनने लगे. इसके बाद युवती ने युवक पर कई बार शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवक द्वारा अपना रुख स्पष्ट नहीं किए जाने से खफा युवती खुद ही युवक के परिजनों तक जा पहुंची. इस प्रकरण में कुछ दिनों पूर्व पंचायत भी हुई थी, जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ऐसे में शनिवार की रात युवती अपने भाई के साथ प्रेमी के दरवाजे पर जा पहुंची और युवक को बुलाने की जिद करने लगी. पहले परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर मामले का पटाक्षेप करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही और हो-हल्ला मचाने लगी.

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बुलानी पड़ी पुलिस
प्रेमिका के इस हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते आसपास के दुकानदार और राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों को जब मामला पता चला, तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चंदौली कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले को निस्तारित कराया. पुलिस की तरफ से इस प्रकरण में युवक के परिजनों को शादी के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी है. इसके बाद मामला निस्तारित नहीं होता है, तो इस पूरे मामले में विधिसंगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदनी मार्केट में सोमवार को एक प्रेमिका द्वारा प्रेमी से शादी को लेकर उसके घर पर धरना देने का मामला सामने आया है. प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस बुलानी पड़ गई. पुलिस के आने के बाद मामला शान्त हुआ.

यह है पूरा मामला
नगर के चांदनी मार्केट निवासी एक युवक का बिछियां कला निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद युवक के परिजनों को उन दोनों का प्रेम नागवार गुजरा और वे इसमें बाधक बनने लगे. इसके बाद युवती ने युवक पर कई बार शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवक द्वारा अपना रुख स्पष्ट नहीं किए जाने से खफा युवती खुद ही युवक के परिजनों तक जा पहुंची. इस प्रकरण में कुछ दिनों पूर्व पंचायत भी हुई थी, जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ऐसे में शनिवार की रात युवती अपने भाई के साथ प्रेमी के दरवाजे पर जा पहुंची और युवक को बुलाने की जिद करने लगी. पहले परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर मामले का पटाक्षेप करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही और हो-हल्ला मचाने लगी.

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बुलानी पड़ी पुलिस
प्रेमिका के इस हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते आसपास के दुकानदार और राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों को जब मामला पता चला, तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चंदौली कस्बा इंचार्ज मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले को निस्तारित कराया. पुलिस की तरफ से इस प्रकरण में युवक के परिजनों को शादी के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी है. इसके बाद मामला निस्तारित नहीं होता है, तो इस पूरे मामले में विधिसंगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.