चंदौली: योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद आए दिन खाकी की छवि खराब करती तश्वीर सामने आ रही है. ताजा मामला चन्दौली में सामने आया है, जहां मुगलसराय के रेलवे चौकी प्रभारी का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को कार्यमुक्त करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया.
चौकी प्रभारी का घूस लेते वीडियो वायरल
यह वीडियो कुछ महीने पुराना है. सूत्रों की माने तो मारपीट के एक मामले में सुलह समझौता कर एक आरोपी का नाम निकालने की बात चल रही है. उसी के लिए घूस के तौर पर यह रकम दारोगा को दी गई है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दारोगा पहले दो व्यक्तियों के बीच बैठकर बातचीत कर रहा है. इस दौरान दोनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति उठकर बाहर जाता है और फिर नोटों को दारोगा को दे देता है. वायरल वीडियो में घूस लेते दारोगा का नाम राज नारायण पाण्डेय है. जो कि मुगलसराय रेलवे चौकी इंचार्ज हैं. गौरतलब है कि यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बनाया है और अब इसे वायरल किया जा रहा है.
आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी
इसे भी पढ़ें-संतकबीर नगर: घूस देने के बाद भी नहीं हो रहा वरासत, दिव्यांग ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत