ETV Bharat / state

चंदौली में फाइनेंस कंपनी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - UP News

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एक सप्ताह पहले भारत फाइनेंशियल इन्कलुजन लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर से लूट हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:07 PM IST

चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में करीब 1 सप्ताह पूर्व भारत फाइनेंशियल इन्कलुजन लिमिटेड फील्ड ऑफिसर से हुई लूट की घटना का बलुआ पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपित बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सिद्धनाथ शर्मा भारत फाइनेन्शियल इन्कलुजन लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. 28 अप्रैल 2023 को लगभग 9:30 बजे सुबह कलेक्शन का 23700 रुपए लेकर ब्रान्च चहनियां में जमा करने जा रहे थे. तभी ग्राम महुआरी खास गांव के पास तीन लोग बाइक से आकर कलेक्शन का पैसा 23 हजार सात सौ रुपए लूटकर लेकर भाग गए. इस दौरान बदमाशों ने सिद्धनाथ का मोबाइल भी छिनकर खेत में फेंक दिया. पीड़ित के द्वारा थाना बलुआ में लिखित तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.

इसी क्रम में रविवार को तड़के बलुआ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा तीनों के पास से लूट के कुल 20 हजार 50 रुपए भी बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से दो अवैध असलहा 315 बोर और कारतूस बरामद किए गए. साथ ही घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में गुलशन पांडे (22), अमन सिंह (18), गौरव यादव (20) शामिल है. सभी आरोपी बलुआ थाना क्षेत्र निवासी है.

इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के एजेन्ट से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मनोरोग विशेषज्ञ की सलाह, खुल के मुस्कुराने से दूर होता है तनाव, इसलिए छोटी-छोटी बातों में ढूंढें खुशी

चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में करीब 1 सप्ताह पूर्व भारत फाइनेंशियल इन्कलुजन लिमिटेड फील्ड ऑफिसर से हुई लूट की घटना का बलुआ पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपित बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सिद्धनाथ शर्मा भारत फाइनेन्शियल इन्कलुजन लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. 28 अप्रैल 2023 को लगभग 9:30 बजे सुबह कलेक्शन का 23700 रुपए लेकर ब्रान्च चहनियां में जमा करने जा रहे थे. तभी ग्राम महुआरी खास गांव के पास तीन लोग बाइक से आकर कलेक्शन का पैसा 23 हजार सात सौ रुपए लूटकर लेकर भाग गए. इस दौरान बदमाशों ने सिद्धनाथ का मोबाइल भी छिनकर खेत में फेंक दिया. पीड़ित के द्वारा थाना बलुआ में लिखित तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.

इसी क्रम में रविवार को तड़के बलुआ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा तीनों के पास से लूट के कुल 20 हजार 50 रुपए भी बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से दो अवैध असलहा 315 बोर और कारतूस बरामद किए गए. साथ ही घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में गुलशन पांडे (22), अमन सिंह (18), गौरव यादव (20) शामिल है. सभी आरोपी बलुआ थाना क्षेत्र निवासी है.

इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के एजेन्ट से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मनोरोग विशेषज्ञ की सलाह, खुल के मुस्कुराने से दूर होता है तनाव, इसलिए छोटी-छोटी बातों में ढूंढें खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.