ETV Bharat / state

यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, चारों निकायों के वोटर लिस्ट का किया गया ड्राफ्ट प्रकाशन - चंदौली में नगर निकाय चुनाव की तैयारी

चंदौली प्रशासन यूपी नगर निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) को लेकर तैयारी तेज कर दी है. जिले के चारों निकायों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है.

etv bharat
नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:20 PM IST

चंदौली: निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. सोमवार को जिले के चारों निकायों के वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कराया गया. इसमें सभी निकायों में कुल 29 हजार 147 नए मतदाता बढ़े हैं. वर्तमान में चारों निकायों में 1 लाख 39 हजार वोटर लिस्ट में हैं. हालांकि अभी 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.

नगर निकाय चुनाव आगामी दिसंबर माह में सम्पन्न कराए जाने का संकेत है. इसको लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देशानुसार बीते माह में निकायों की वोटर लिस्ट ठीक कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर डोर-टू-डोर सर्वे कार्य कराया गया. इसके लिए मुगलसराय नगर पालिका समेत चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों के कुल 65 वार्डों में स्थापित 137 बूथों पर बीएलओ लगे रहे.

सोमवार को चारों निकायों के वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कराया गया. इसमें कुल 29 हजार 147 नए मतदाता बढ़े हैं. वहीं 7975 मतदाताओं का नाम काटा गया है. जबकि 1083 वोटरों के नाम, पता आदि संशोधन किया गया है. चारों निकायों में एक लाख 39 हजार वोटर लिस्ट में दर्ज हैं. हालांकि अभी एक से सात नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. वहीं 8 से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 14 से 17 नवंबर तक पूरी सूचियों के पांडुलिपियों की तैयारी और उन्हें मूल सूची में समाहित करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

बता दें कि चंदौली में एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतों में वर्ष 2017 के अनुसार एक लाख 93 हजार 773 आबादी थी। वहीं एक लाख 18 हजार 569 मतदाता थे. मुगलसराय नगर पालिका के 25 वार्डों में कुल 123486 आबादी में 75287 मतदाता थे. वहीं चंदौली नगर पंयायत के 15 वार्डों में 29921 आबादी में 17992 वोटर, सैयदराजा नपं के 13 वार्ड में 20823 आबादी में 13492 मतदाता और चकिया नगर पंचायत के 12 वार्डों में कुल 19543 आबादी में 11798 वोटर थे. लेकिन इस बार के चुनाव में मुगलसराय निकाय चुनाव में 17887, चंदौली में 4709, सैयदराजा में 2725 और चकिया निकाय में 3067 मतदाताओं का नाम अब तक बढ़ाया गया है.

इस बाबत सहायक जिला निर्वाचक कैलाश यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. चारों निकायों में डोर-टू डोर वोटर लिस्ट ठीक कराया गया है. वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन भी कराया गया. अब निर्धारित तिथियों में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. इसके निस्तारण के बाद निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. साथ ही 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

चंदौली: निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. सोमवार को जिले के चारों निकायों के वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कराया गया. इसमें सभी निकायों में कुल 29 हजार 147 नए मतदाता बढ़े हैं. वर्तमान में चारों निकायों में 1 लाख 39 हजार वोटर लिस्ट में हैं. हालांकि अभी 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.

नगर निकाय चुनाव आगामी दिसंबर माह में सम्पन्न कराए जाने का संकेत है. इसको लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देशानुसार बीते माह में निकायों की वोटर लिस्ट ठीक कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर डोर-टू-डोर सर्वे कार्य कराया गया. इसके लिए मुगलसराय नगर पालिका समेत चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों के कुल 65 वार्डों में स्थापित 137 बूथों पर बीएलओ लगे रहे.

सोमवार को चारों निकायों के वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन कराया गया. इसमें कुल 29 हजार 147 नए मतदाता बढ़े हैं. वहीं 7975 मतदाताओं का नाम काटा गया है. जबकि 1083 वोटरों के नाम, पता आदि संशोधन किया गया है. चारों निकायों में एक लाख 39 हजार वोटर लिस्ट में दर्ज हैं. हालांकि अभी एक से सात नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. वहीं 8 से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 14 से 17 नवंबर तक पूरी सूचियों के पांडुलिपियों की तैयारी और उन्हें मूल सूची में समाहित करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

बता दें कि चंदौली में एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतों में वर्ष 2017 के अनुसार एक लाख 93 हजार 773 आबादी थी। वहीं एक लाख 18 हजार 569 मतदाता थे. मुगलसराय नगर पालिका के 25 वार्डों में कुल 123486 आबादी में 75287 मतदाता थे. वहीं चंदौली नगर पंयायत के 15 वार्डों में 29921 आबादी में 17992 वोटर, सैयदराजा नपं के 13 वार्ड में 20823 आबादी में 13492 मतदाता और चकिया नगर पंचायत के 12 वार्डों में कुल 19543 आबादी में 11798 वोटर थे. लेकिन इस बार के चुनाव में मुगलसराय निकाय चुनाव में 17887, चंदौली में 4709, सैयदराजा में 2725 और चकिया निकाय में 3067 मतदाताओं का नाम अब तक बढ़ाया गया है.

इस बाबत सहायक जिला निर्वाचक कैलाश यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. चारों निकायों में डोर-टू डोर वोटर लिस्ट ठीक कराया गया है. वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन भी कराया गया. अब निर्धारित तिथियों में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. इसके निस्तारण के बाद निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. साथ ही 18 नवंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: चंदौली के सरैया गांव के पास टूटा जर्जर पुल, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.