चंदौली: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को दीनदयाल नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने के आरोप लगाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाकर सरकार की नीतियों को बताने और मायावती की पोल खोलने की अपील की.
बीजेपी देश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे अपनी संसदीय सीट चंदौली पर चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया.
महेंद्र नाथ पांडे नेकहा कि मायावती ने सपा-बसपा महागठबंधन में उनके खाते में आई सभी 38 सीटों को बेच दिया है. मुंबई का व्यवसायी, पटना का गुटखा व्यापारी और नोएडा का बिल्डरबसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बसपा ने अपनेकार्यकर्ताओंको टिकट न देकर उद्योगपतियों के हाथों टिकट की बोली लगा दी है.
पांडेय नेकहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की पोल खोलें. लोगों को बताएं कि महात्मा गांधी, अंबेडकर और कांशीराम ने दलितों के उत्थान के लिए जो सपने देखे थे मायावती ने उन्हें पूरा नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज कुंभ के दौरान सफाई करने वाले दलितों के पैर धो रहे हैं. अब दलितों को भी समझ आ रहा है कि उनका असली हितैषी कौन है.
वहीं यूपी में इस बार बीजेपी की लहर नहीं बल्कि सुनामी बताते हुए उन्होंने कहा कि माया की तो हिम्मत ही खत्म हो गई है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वह कहां से चुनाव लड़ें.