ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: महेंद्र नाथ पांडेय ने मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बसपा प्रमुख मायावती पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर टिकट बेचने का आरोप लगाया. चंदौली में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और मायावती की सच्चाई को उजागर करें.

महेंद्र नाथ पांडेय ने मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 4:22 AM IST

चंदौली: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को दीनदयाल नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने के आरोप लगाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाकर सरकार की नीतियों को बताने और मायावती की पोल खोलने की अपील की.

महेंद्र नाथ पांडेय ने मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप


बीजेपी देश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे अपनी संसदीय सीट चंदौली पर चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया.


महेंद्र नाथ पांडे नेकहा कि मायावती ने सपा-बसपा महागठबंधन में उनके खाते में आई सभी 38 सीटों को बेच दिया है. मुंबई का व्यवसायी, पटना का गुटखा व्यापारी और नोएडा का बिल्डरबसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बसपा ने अपनेकार्यकर्ताओंको टिकट न देकर उद्योगपतियों के हाथों टिकट की बोली लगा दी है.


पांडेय नेकहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की पोल खोलें. लोगों को बताएं कि महात्मा गांधी, अंबेडकर और कांशीराम ने दलितों के उत्थान के लिए जो सपने देखे थे मायावती ने उन्हें पूरा नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज कुंभ के दौरान सफाई करने वाले दलितों के पैर धो रहे हैं. अब दलितों को भी समझ आ रहा है कि उनका असली हितैषी कौन है.

वहीं यूपी में इस बार बीजेपी की लहर नहीं बल्कि सुनामी बताते हुए उन्होंने कहा कि माया की तो हिम्मत ही खत्म हो गई है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वह कहां से चुनाव लड़ें.

चंदौली: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को दीनदयाल नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने के आरोप लगाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाकर सरकार की नीतियों को बताने और मायावती की पोल खोलने की अपील की.

महेंद्र नाथ पांडेय ने मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप


बीजेपी देश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे अपनी संसदीय सीट चंदौली पर चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया.


महेंद्र नाथ पांडे नेकहा कि मायावती ने सपा-बसपा महागठबंधन में उनके खाते में आई सभी 38 सीटों को बेच दिया है. मुंबई का व्यवसायी, पटना का गुटखा व्यापारी और नोएडा का बिल्डरबसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बसपा ने अपनेकार्यकर्ताओंको टिकट न देकर उद्योगपतियों के हाथों टिकट की बोली लगा दी है.


पांडेय नेकहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की पोल खोलें. लोगों को बताएं कि महात्मा गांधी, अंबेडकर और कांशीराम ने दलितों के उत्थान के लिए जो सपने देखे थे मायावती ने उन्हें पूरा नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज कुंभ के दौरान सफाई करने वाले दलितों के पैर धो रहे हैं. अब दलितों को भी समझ आ रहा है कि उनका असली हितैषी कौन है.

वहीं यूपी में इस बार बीजेपी की लहर नहीं बल्कि सुनामी बताते हुए उन्होंने कहा कि माया की तो हिम्मत ही खत्म हो गई है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वह कहां से चुनाव लड़ें.

Intro:चंदौली - यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करने दीनदयाल नगर पहुंचे थे. मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में तैयार रहने को कहा तो वहीं दूसरी तरफ दलित बस्तियों में जाकर सरकार की नीतियों को बताने और मायावती की पोल खोलने की नसीहत दी.


Body:वीओ 1- दरअसल बीजेपी देश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे अपने संसदीय सीट चंदौली पर चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती पर जमकर हमला बोला. यहां तक कि उनके ऊपर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा बसपा महागठबंधन में उनके खाते में आई सभी 38 की 38 सीटों को बेच दिया. कोई मुंबई का व्यवसाई तो कोई पटना का गुटखा व्यवसायी तो कोई नोएडा का बिल्डर आकर बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बसपा ने अपने एक भी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया बल्कि उद्योगपतियों के हाथ टिकट की बोली लगाई. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की पोल खोले उन्हें बताएं आज भी अंबेडकर और कांशीराम ने दलितों को आगे बढ़ाने के लिए जो सपने थे. महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों दलितों के उत्थान के लिए जो सपने देखे थे. उसे मायावती ने पूरा नहीं किया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज कुंभ के दौरान सफाई करने वाले दलितों का पैर धोकर तौलिए से पोछ रहा है. अब दलित की भी आंखें खुल गई होंगी हिंदुस्तान कहां जा रहा है.

मंच से बयान - डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (यूपी बीजेपी अध्यक्ष)

वीओ 2 - वहीं यूपी में इस बार बीजेपी की लहर नहीं बल्कि सुनामी बताते हुए कहा कि माया की तो हिम्मत ही खत्म हो गई है. चुनाव लड़ने की सीट नहीं सुध रही है, कि वह चुनाव कहां से लड़े. दरअसल इसके पीछे की कहानी यह है कि बीजेपी की नजर अब दलित वोटरों पर है. खासतौर पर वे सीटें जो गठबंधन के दौरान सपा के पास है और बसपा मैदान से बाहर है. उन सीटों पर दलित वोटों को साधने की कोशिश में बीजेपी जुट गई है. शायद यही वजह है कि कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाने की अपील कर रहे हैं.

मंच से बयान - डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (यूपी बीजेपी अध्यक्ष)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.