ETV Bharat / state

भाजपा-सपा दंगा कराने वाली पार्टियां, अबकी जनता लेगी हिसाब : सतीशचंद्र मिश्रा - BSP General Secretary SatishChandra Mishra

सतीशचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरएसएस और समाजवादी पार्टी मिलकर काम करते हैं. मिलकर योजनाएं बनाते हैं. योजना बनाकर एक दूसरे के प्रति भड़काऊ अल्फाज का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्माद फैले और ये राजनीतिक रोटियां सेक सकें.

सतीशचंद्र मिश्रा का योगी सरकार पर बड़ा हमला,
सतीशचंद्र मिश्रा का योगी सरकार पर बड़ा हमला,
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:51 PM IST

चंदौली: मिशन 2022 की सफलता के लिए सभी सियासी पार्टियां जुट गईं हैं. कोई दल यात्रा निकालकर तो कोई जनसभा के जरिए वोटरों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगा है. इस दौरान राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

इसी बीच बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मंगलवार को चकिया पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा-सपा को दंगा कराने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि दोनों ही दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक तरफ भाजपा रामराज्य की स्थापना का दावा कर रही है, वहीं इसी राज्य में हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रहीं हैं. दलितों, वंचितों व शोषितों के साथ अत्याचार हो रहा है.

मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की तस्वीर को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि हम तो बहुत पहले से कह रहे हैं कि यह दोनों लोग मिले हुए हैं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरएसएस और समाजवादी पार्टी मिलकर काम करते हैं. मिलकर योजनाएं बनाते हैं. एक दूसरे के प्रति भड़काऊ अल्फाज का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्माद फैले और ये राजनीतिक रोटियां सेक सकें.

यह भी पढ़ें : UP विधानसभा चुनाव2022: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, 'सपा और काग्रेस का फ्रस्टेशन बढ़ेगा'- श्रीकांत शर्मा

योगी सरकार के माफियाओं पर बुलडोजर चलाने वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब ताकत जनता के हाथ में आ गई है. अब जनता सबक सिखाएगी. जनता ने बड़े-बड़ों को सबक सिखाया है. जनता भी बुलडोजर चलाती है. दावा किया कि अबकी बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. इस बार जनमत बहुजन समाज पार्टी के साथ है. इसी की सरकार बनेगी.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी सत्ता में आई. मंदिर के नाम पर करोड़ों चंदा लिया. मंदिर अभी तक तैयार नहीं हुआ. होगा भी कैसे, चुनाव जो नजदीक हैं. मंदिर बन जाएगा तो मुद्दा क्या रहेगा ? किस मुद्दे पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के नारे को एक बार फिर बुलंद किया जाएगा. अबकी बार सर्वसमाज के साथ व सहयोग से बसपा सुप्रीमो मायावती पांचवीं बार यूपी की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं. इस बार भी ब्राह्मण समाज समेत अन्य समाज के लोगों ने मिलकर तय किया है कि आने वाले 2022 में सत्ता परिवर्तन कर बसपा को पूर्ण बहुत से सरकार में लौटाना है.

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में दहशत का माहौल है. दलितों व गरीबों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है. कहा कि आज इस सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़े हैं. तमाम एनकाउंटर में ब्राह्मणों की हत्याएं इसी सरकार में हुईं हैं. इसे ब्राह्मण समाज नहीं भुलेगा.

आरोप लगाया कि सरकार ऐसी चल रही है जिसमें सर्वसमाज की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 134 दंगे हुए. भाजपा-सपा एक-दूसरे को उकसाने का काम करते हैं. ये दोनों मिलकर ऐसी भाषा बोलते हैं जिससे दंगे भड़क जाएं. भाजपा और सपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

चंदौली: मिशन 2022 की सफलता के लिए सभी सियासी पार्टियां जुट गईं हैं. कोई दल यात्रा निकालकर तो कोई जनसभा के जरिए वोटरों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगा है. इस दौरान राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

इसी बीच बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मंगलवार को चकिया पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा-सपा को दंगा कराने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि दोनों ही दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक तरफ भाजपा रामराज्य की स्थापना का दावा कर रही है, वहीं इसी राज्य में हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रहीं हैं. दलितों, वंचितों व शोषितों के साथ अत्याचार हो रहा है.

मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की तस्वीर को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि हम तो बहुत पहले से कह रहे हैं कि यह दोनों लोग मिले हुए हैं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरएसएस और समाजवादी पार्टी मिलकर काम करते हैं. मिलकर योजनाएं बनाते हैं. एक दूसरे के प्रति भड़काऊ अल्फाज का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्माद फैले और ये राजनीतिक रोटियां सेक सकें.

यह भी पढ़ें : UP विधानसभा चुनाव2022: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, 'सपा और काग्रेस का फ्रस्टेशन बढ़ेगा'- श्रीकांत शर्मा

योगी सरकार के माफियाओं पर बुलडोजर चलाने वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब ताकत जनता के हाथ में आ गई है. अब जनता सबक सिखाएगी. जनता ने बड़े-बड़ों को सबक सिखाया है. जनता भी बुलडोजर चलाती है. दावा किया कि अबकी बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. इस बार जनमत बहुजन समाज पार्टी के साथ है. इसी की सरकार बनेगी.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी सत्ता में आई. मंदिर के नाम पर करोड़ों चंदा लिया. मंदिर अभी तक तैयार नहीं हुआ. होगा भी कैसे, चुनाव जो नजदीक हैं. मंदिर बन जाएगा तो मुद्दा क्या रहेगा ? किस मुद्दे पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.

कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के नारे को एक बार फिर बुलंद किया जाएगा. अबकी बार सर्वसमाज के साथ व सहयोग से बसपा सुप्रीमो मायावती पांचवीं बार यूपी की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं. इस बार भी ब्राह्मण समाज समेत अन्य समाज के लोगों ने मिलकर तय किया है कि आने वाले 2022 में सत्ता परिवर्तन कर बसपा को पूर्ण बहुत से सरकार में लौटाना है.

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में दहशत का माहौल है. दलितों व गरीबों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है. कहा कि आज इस सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़े हैं. तमाम एनकाउंटर में ब्राह्मणों की हत्याएं इसी सरकार में हुईं हैं. इसे ब्राह्मण समाज नहीं भुलेगा.

आरोप लगाया कि सरकार ऐसी चल रही है जिसमें सर्वसमाज की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 134 दंगे हुए. भाजपा-सपा एक-दूसरे को उकसाने का काम करते हैं. ये दोनों मिलकर ऐसी भाषा बोलते हैं जिससे दंगे भड़क जाएं. भाजपा और सपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.