चंदौली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गड्ढा मुक्त सड़क उसकी प्राथमिकता में शामिल था. लेकिन चंदौली जिले में सड़कों की हालत खस्ताहाल है. जिसको लेकर अब राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पहल करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के सड़कों के कायाकल्प के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सूची सौंपी है.
दरअसल चंदौली से सांसद व कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के अन्तर्गत जनपद वाराणसी की विधानसभाओं शिवपुर, अजगरा और जनपद चंदौली की विधानसभाओं मुगलसराय, सैयदराजा तथा सकलडीहा की अत्यन्त जनुपयोगी एवं गत लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए आश्वासन के अनुसार 34 सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का विशेष आग्रह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास स्वीकृति के लिए भेजा है.
चंदौली की सड़कों की स्थिति को देखते हुई डॉ. महेंद्र पांडेय की पहल अगर रंग लाई तो जिले की कुछ सड़कों का कायाकल्प जरूर हो जाएगा. कहा यह भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जिले के 34 सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण की स्वीकृति पर मोहर लगा दी है. जिससे अब जिले के सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सकता है.