ETV Bharat / state

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र बोले, राहुल गांधी का बयान उनकी हताशा का परिणाम, देश उनको गंभीरता से नहीं लेता - राहुल गांधी का बयान

केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचे. यहां पर तीन भवनों का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:56 PM IST

चंदौली में मीडिया से बात करते केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र

चन्दौली: केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गुरुवार को चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने तीन भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा बल है. मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष को हताश और निराश करार देते हुए कहा कि ये केवल शोरगुल तक सीमित हैं. उन्होंने विदेश में राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया है. जिसका पूरा देश विरोध कर रहा है. राहुल गांधी का बयान उनकी हताशा का परिणाम है. देश उनको गंभीरता से नहीं लेता. आने वाले दिनों में विदेश भी गंभीरता से नहीं लेगा.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के संसद में माइक बंद करने के बयान को सिरे से खारिज किया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की मोर्चेबंदी पर कहा कि भाजपा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जीत का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शिवमंदिर में जलाभिषेक किए जाने का स्वागत किया. कहा कि यही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है. सभी लोग स्वतंत्र हैं और अपनी इच्छा से पूजा पाठ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे लोगों का भी स्वागत करते है, जो कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं.

बता दें कि चंदौली के चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के नव निर्मित ग्रुप केंद्र व रेंज कार्यालय के प्रशासनिक भवन, राजपत्रित अधिकारी मेस, मेंस बैरेक, परिवार कल्याण केंद्र, पारिवारिक आवास, मोंटेसरी स्कूल और मेंस क्लब शामिल हैं. इन भवनों के लोकार्पित होने से जवानों व अधिकारियों की प्रशासनिक कार्य दक्षता में वृद्धि होने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सैनिक सम्मेलन आयोजित करने में सहूलियत मिलेगी. जिससे उनके तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पारिवारिक आवास से उन्हें अपने परिवार के साथ कैम्पस में रहने की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ेंःAteek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

चंदौली में मीडिया से बात करते केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र

चन्दौली: केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा गुरुवार को चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने तीन भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा बल है. मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष को हताश और निराश करार देते हुए कहा कि ये केवल शोरगुल तक सीमित हैं. उन्होंने विदेश में राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उन्होंने देश का अपमान किया है. जिसका पूरा देश विरोध कर रहा है. राहुल गांधी का बयान उनकी हताशा का परिणाम है. देश उनको गंभीरता से नहीं लेता. आने वाले दिनों में विदेश भी गंभीरता से नहीं लेगा.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के संसद में माइक बंद करने के बयान को सिरे से खारिज किया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की मोर्चेबंदी पर कहा कि भाजपा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जीत का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शिवमंदिर में जलाभिषेक किए जाने का स्वागत किया. कहा कि यही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है. सभी लोग स्वतंत्र हैं और अपनी इच्छा से पूजा पाठ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे लोगों का भी स्वागत करते है, जो कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं.

बता दें कि चंदौली के चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के नव निर्मित ग्रुप केंद्र व रेंज कार्यालय के प्रशासनिक भवन, राजपत्रित अधिकारी मेस, मेंस बैरेक, परिवार कल्याण केंद्र, पारिवारिक आवास, मोंटेसरी स्कूल और मेंस क्लब शामिल हैं. इन भवनों के लोकार्पित होने से जवानों व अधिकारियों की प्रशासनिक कार्य दक्षता में वृद्धि होने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सैनिक सम्मेलन आयोजित करने में सहूलियत मिलेगी. जिससे उनके तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पारिवारिक आवास से उन्हें अपने परिवार के साथ कैम्पस में रहने की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ेंःAteek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.