चंदौली: पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने में जुटा है और देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन इसी बीच रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में जीआरपी इंस्पेक्टर डेहरी ने अनाधिकृत रूप से यात्रा की है, इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत रेलवे ने मुख्य नियंत्रक कंट्रोल से 22 अप्रैल को यात्रा करने वालों की सूची तलब की है. हालांकि इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी लगातार सतर्कता बरत रही है.
जीआपी इंस्पेक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव
दरअसल लॉकडाउन के दौरान एसेंसियल सर्विस के तौर पर रेलवे की तरफ से गुड्स और पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस दौरान रनिंग स्टाफ को ले जाने और लाने के लिये रेलवे डीडीयू से गया तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. लापरवाही तब सामने आई जब डेहरी ऑन सोन जीआपी इंस्पेक्टर रहे कोरोना पॉजिटीव निकले, जो कि 22 अप्रैल को अनिधिकृत तौर पर इस स्टाफ ट्रेन में सवार हुए थे. कोरोना पॉजिटिव की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद रेलवे अलर्ट पर
जीआरपी इंस्पेक्टर डेहरी ऑन सोन ने 22 अप्रैल को भभुआ से डेहरी आनसोन तक की यात्रा की थी. पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेलवे अलर्ट पर है. रेलवे ने मुख्य नियंत्रक कंट्रोल डीडीयू से 22 अप्रैल को साथ में यात्रा करने वाले कर्मियों की सूची मांगी है, जिनकी तलाश की जा रही है.
हालांकि इस घटना के बाद डीडीयू रेल मंडल अलर्ट पर है और आने जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है और आरपीएफ आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही है. बता दें बिना परमिशन के यात्रा कर रहे लोगों को ट्रेन से उतार दिया गया.
नहीं रुक रहा लापरवाही का दौर
बहरहाल इस घटना के बाद डीडीयू रेल मंडल एहतियात जरूर बरत रहा है, लेकिन लापरवाही का दौर अभी भी रुक नहीं रहा है. बुधवार को गया से चलकर डीडीयू जंक्शन पहुंची स्पेशल ट्रेन में अब भी अनाधिकृत रेलकर्मियों का आवागमन जारी है. बताया जा रहा है इस ट्रेन में मात्र 8 लोगों की परमिशन थी, लेकिन 24 से भी ज्यादा लोग इसमें सवार होकर यहां पहुंचे हैं.