मुगलसराय: सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर बॉर्डर के पास शुक्रवार की रात दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के पीछे का भाग बुरी तरह से टूट गया और ट्रैक में बैठे क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों वाहन माल लेकर बिहार की तरफ जा रहे थे. टक्कर के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों को भी मौत की सूचना दे दी गई है.
ओवरटेक के चक्कर में गई जान
सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहन माल लेकर बिहार जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिस कारण पीछे की ट्रक उससे भिड़ गयी और पीछे के ट्रक में बैठे क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक क्लीनर कानपुर के मनउरपुर का रहने वाला है. पुराने पुल पर हुए इस हादसे से यातायात भी बाधित हो गया. यातायात को सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है.
नौबतपुर में कर्मनाशा पुल क्षतिग्रस्त है. इस कारण पुराने कर्मनाशा पुल से ही वाहन बिहार की तरफ जा रहे हैं. रोड सकरा होने के बावजूद भी पास लेने के लिए वाहन चालकों में होड़ लगी रहती है. इस वजह से ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं.