ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार नहर में पलटी, तीन घायल - चंदौली खबर

चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की दोपहर निबिया ढलान के पास एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया.

अनियंत्रित कार नहर में पलटी
अनियंत्रित कार नहर में पलटी
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:39 PM IST

चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की दोपहर निबिया ढलान के पास अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार सैलानियों को आने जाने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. कार नहर में गिरने से ड्राइवर सहित दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया.

यह है पूरा मामला
मुगलसराय नगर निवासी कार सवार सोमवार को घूमने के लिए लतीफशाह गए थे. रास्ते में निबिया ढलान के पास जैसे ही पहुंचे मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित हो गई, और सीधे लेफ्ट कर्मनाशा नहर में जा गिरी और पलट गई. संयोग अच्छा रहा कि जिस समय हादसा हुआ नहर में नाम मात्र का पानी था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद घायलावस्था में उपचार के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में ले गए.

मुगलसराय निवासी है सभी
इस घटना में मुगलसराय नगर निवासी चालक गगनदीप (32) गुरप्रीत (55) और नेहा (24) घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिए नहर में पलटे कार को सीधा किया. तब जाकर उसे नहर से बाहर निकाला जा सका. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई.

इसे भी पढ़ें-दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत

घायलों को भेजा गया अस्पताल
इस बाबत कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. घायलों का इलाज कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की दोपहर निबिया ढलान के पास अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार सैलानियों को आने जाने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. कार नहर में गिरने से ड्राइवर सहित दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया.

यह है पूरा मामला
मुगलसराय नगर निवासी कार सवार सोमवार को घूमने के लिए लतीफशाह गए थे. रास्ते में निबिया ढलान के पास जैसे ही पहुंचे मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित हो गई, और सीधे लेफ्ट कर्मनाशा नहर में जा गिरी और पलट गई. संयोग अच्छा रहा कि जिस समय हादसा हुआ नहर में नाम मात्र का पानी था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद घायलावस्था में उपचार के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में ले गए.

मुगलसराय निवासी है सभी
इस घटना में मुगलसराय नगर निवासी चालक गगनदीप (32) गुरप्रीत (55) और नेहा (24) घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिए नहर में पलटे कार को सीधा किया. तब जाकर उसे नहर से बाहर निकाला जा सका. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई.

इसे भी पढ़ें-दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत

घायलों को भेजा गया अस्पताल
इस बाबत कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. घायलों का इलाज कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.