ETV Bharat / state

टैंकर से डीजल चोरी करना भारी पड़ा,चालक और खलासी गिरफ्तार, 14 लाख जब्त - stole diesel from tanker

डीजल टैंकर से 24 हजार लीटर डीजल की चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने टैंकर चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से डीजल बेच कर हासिल किए गए 14 लाख रूपये भी जब्त कर लिए हैं.

etv bharat
dj
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 5:26 PM IST

चंदौली: चोपन थाना पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शक्तिनगर में एक निजी कंपनी के टैंकर से 24000 लीटर डीजल चोरी करने वाले ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से 14 लाख की नकदी भी जब्त की है.

पुलिस ने बताया कि टैंकर के मालिक ने चोपन थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनका टैंकर 29000 लीटर डीजल लेकर शक्तिनगर क्षेत्र के लिए गया था, लेकिन उसमें से 24000 लीटर डीजल चोरी करके टैंकर को वहीं कहीं छोड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से डीजल की बिक्री से मिले 14 लाख रुपये भी जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प से डीजल भराकर फरार होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 युवक गिरफ्तार

टैंकर मालिक ने दर्ज कराया था मुकदमा: चंदौली जिले के निवासी टैंकर मालिक इमरान खान चोपन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके टैंकर (नंबर यूपी 67 AT1441) 29000 लीटर डीजल लेकर 16 अप्रैल को राबर्ट्सगंज से वीपीआर माइनिंग शक्तिनगर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही ड्राइवर और खलासी ने 24000 लीटर डीजल चोरी कर बालाजी ट्रेडर्स के मालिक सुरेश केसरी को बेच दिया. बाद में 17 अप्रैल को टैंकर चोपन थाना क्षेत्र में बारी डाला पेट्रोल पंप पर खड़ा मिला था. पुलिस ने उनकी तहरीर पर धारा 407,379,120B के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

डीजल चोरी के बाद टैंकर में आग लगाने की तैयारी थी: पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद टैंकर ड्राइवर भगवान दास और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में संलिप्त तीन अन्य अभियुक्त अफसर अहमद, अजय चौरसिया और सुरेश केसरी फरार चल रहे हैं. पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने डीजल बेचने से मिले 14 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 24 हजार लीटर डीजल चोरी करने के बाद बाकी बचे डीजल के साथ टैंकर को आग लगा देना चाहते थे ताकि ये एक दुर्घटना लगे, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: चोपन थाना पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के शक्तिनगर में एक निजी कंपनी के टैंकर से 24000 लीटर डीजल चोरी करने वाले ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से 14 लाख की नकदी भी जब्त की है.

पुलिस ने बताया कि टैंकर के मालिक ने चोपन थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनका टैंकर 29000 लीटर डीजल लेकर शक्तिनगर क्षेत्र के लिए गया था, लेकिन उसमें से 24000 लीटर डीजल चोरी करके टैंकर को वहीं कहीं छोड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से डीजल की बिक्री से मिले 14 लाख रुपये भी जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प से डीजल भराकर फरार होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 युवक गिरफ्तार

टैंकर मालिक ने दर्ज कराया था मुकदमा: चंदौली जिले के निवासी टैंकर मालिक इमरान खान चोपन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके टैंकर (नंबर यूपी 67 AT1441) 29000 लीटर डीजल लेकर 16 अप्रैल को राबर्ट्सगंज से वीपीआर माइनिंग शक्तिनगर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही ड्राइवर और खलासी ने 24000 लीटर डीजल चोरी कर बालाजी ट्रेडर्स के मालिक सुरेश केसरी को बेच दिया. बाद में 17 अप्रैल को टैंकर चोपन थाना क्षेत्र में बारी डाला पेट्रोल पंप पर खड़ा मिला था. पुलिस ने उनकी तहरीर पर धारा 407,379,120B के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

डीजल चोरी के बाद टैंकर में आग लगाने की तैयारी थी: पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद टैंकर ड्राइवर भगवान दास और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में संलिप्त तीन अन्य अभियुक्त अफसर अहमद, अजय चौरसिया और सुरेश केसरी फरार चल रहे हैं. पुलिस जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने डीजल बेचने से मिले 14 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 24 हजार लीटर डीजल चोरी करने के बाद बाकी बचे डीजल के साथ टैंकर को आग लगा देना चाहते थे ताकि ये एक दुर्घटना लगे, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.