चन्दौली: पुलिस ने शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पकड़े गए शराब तस्कर कोई और नहीं बल्कि खाकी वाले हैं. सोमवार रात मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसमें रामनगर थाने में तैनात दो सिपाही भी शामिल हैं.
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार-
- बिहार में शराब बंदी के बाद अन्य प्रांतों से शराब की तस्करी की जाती है.
- यूपी पुलिस के जवान शराब तस्करी के गिरोह को संचालित करते हैं.
- चंदौली पुलिस ने इसका खुलासा किया है.
- इसमें शामिल दो सिपाही सोनू यादव और वैभव यादव को गिरफ्तार किया गया है.
- हरियाणा के दो अन्य लोगों को भी मुगलसराय पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार किया है.
- इनके पास से पुलिस को 566 बोतल शराब और एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है.
पढ़ें:- दूध के ट्रक में 20 लाख की अवैध शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बाद शराब की तस्करी की जा रही थी. दोनों आरोपी सिपाही वाराणसी के रामनगर थाने में तैनात थे. वहीं से बिहार में शराब तस्करी कर मोटी रकम कमाते थे. इनका एक सरगना अभी फरार है, जो वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात है.
-हेमंत कुटियाल, एसपी चंदौली