ETV Bharat / state

पीडीडीयू-गया रेल रूट पर मालगाड़ी दो डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन ठप, यात्री परेशान

डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत डीडीयू गया रेल रूट पर कर्मनाशा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे डीडीयू गया रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया.

etv bharat
रेलगाड़ी
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:40 PM IST

चंदौलीः डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत डीडीयू गया रेल रूट पर कर्मनाशा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे डीडीयू गया रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान में जुट गए. वहीं दो दर्जन ट्रेने जहां-तहां खड़ी हो गईं. रेल रूट बाधित होने के चलते यात्री हलकान रहे.

बताया जा रहा है कि घटना करीब 4 बजे सुबह की है, जहां पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास 03.45 बजे किमी 639/21/A के निकट रिवर्सिबल थर्ड लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए. जिसके चलते अप डाउन के साथ ही रिवरसेबल लाइन भी बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुचे और राहत अभियान में जुटे हैं.

वहीं, रेल रुट बाधित होने से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई, जिससे यात्री की मुसीबत बढ़ गई. स्टेशन पर यात्री घण्टों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का आरोप है की रेलवे की तरफ से समुचित जानकारी नहीं मिल पा रही है. यहीं नहीं कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन भी छूट गई. वहीं, गर्मी ने यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. इस संबंध में पीआरओ डीडीयू ने बताया कि रिवर्सिबल लाइन पर दुर्घटना होने की वजह से परिचालन पर ज्यादा देर असर नहीं रहेगा और युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है. जल्द ही तीनों लाइन पर परिचालन बहाल कर दिया जाएगा.

यह प्रमुख ट्रेनें रही प्रभावित

अप की ओर जाने वाली
12307 जोधपुर एक्सप्रेस
12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
13009 दून एक्सप्रेस
12311 नेताजी एक्सप्रेस
18311 संबलपुर बनारस एक्सप्रेस
12875 नीलांचल एक्सप्रेस
12175 ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस
12819 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
11428 पुणे वीकली एक्सप्रेस

डाउन की ओर जाने वाली
13152 कोलकाता एक्सप्रेस
12380 सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12988 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस

पढ़ेंः 380 special trains : यात्रियों की सुविधा के लिए इस गर्मी के सीजन 380 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

चंदौलीः डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत डीडीयू गया रेल रूट पर कर्मनाशा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे डीडीयू गया रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान में जुट गए. वहीं दो दर्जन ट्रेने जहां-तहां खड़ी हो गईं. रेल रूट बाधित होने के चलते यात्री हलकान रहे.

बताया जा रहा है कि घटना करीब 4 बजे सुबह की है, जहां पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास 03.45 बजे किमी 639/21/A के निकट रिवर्सिबल थर्ड लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए. जिसके चलते अप डाउन के साथ ही रिवरसेबल लाइन भी बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुचे और राहत अभियान में जुटे हैं.

वहीं, रेल रुट बाधित होने से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई, जिससे यात्री की मुसीबत बढ़ गई. स्टेशन पर यात्री घण्टों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का आरोप है की रेलवे की तरफ से समुचित जानकारी नहीं मिल पा रही है. यहीं नहीं कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन भी छूट गई. वहीं, गर्मी ने यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. इस संबंध में पीआरओ डीडीयू ने बताया कि रिवर्सिबल लाइन पर दुर्घटना होने की वजह से परिचालन पर ज्यादा देर असर नहीं रहेगा और युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है. जल्द ही तीनों लाइन पर परिचालन बहाल कर दिया जाएगा.

यह प्रमुख ट्रेनें रही प्रभावित

अप की ओर जाने वाली
12307 जोधपुर एक्सप्रेस
12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
13009 दून एक्सप्रेस
12311 नेताजी एक्सप्रेस
18311 संबलपुर बनारस एक्सप्रेस
12875 नीलांचल एक्सप्रेस
12175 ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस
12819 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
11428 पुणे वीकली एक्सप्रेस

डाउन की ओर जाने वाली
13152 कोलकाता एक्सप्रेस
12380 सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12988 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस

पढ़ेंः 380 special trains : यात्रियों की सुविधा के लिए इस गर्मी के सीजन 380 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.