ETV Bharat / state

चंदौली: ट्रैक पर फंसा ट्रक, थम गए इनके पहिये

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदोली जिले में डीडीयू जंक्शन के समीप मानवरहित क्रॉसिंग हृदयपुर पर रेलवे लाइन में ट्रक के फंसने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने क्रेन की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया.

truck stranded on railway track in chandauli
चंदौली में रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रक.

चंदौली: रामनगर से बालू लादकर ट्रक मुगलसराय के हृदयपुर गांव की तरफ आ रहा था. तभी डीडीयू जंक्शन के समीप मानवरहित क्रॉसिंग हृदयपुर को पार करते समय ट्रक खराब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के लोगों ने क्रेन की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया. इस दौरान 45 मिनट तक लखनऊ-हावड़ा रेल रूट के डाउन लाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा.

यह है मामला

पूरा मामला दोपहर करीब 2 बजे का है, जब रेलवे ट्रैक पर गुजर रहा ट्रक बीचों-बीच ट्रैक पर फंस गया. यहां पूर्व से ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर आम गाड़ियों के परिचालन पर रोक दिया गया है. बावजूद उसके गैरकानूनी तरीके से यहां पर ट्रक और चार पहिया वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है.

ट्रैक जाम होने से रेल महकमे में हड़कंप
ट्रक फंसने की सूचना ग्रामीणों ने रेलवे कंट्रोल के साथ डीडीयू आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मालगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाई गई और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से क्रेन बुलाकर ट्रक को रेलवे लाइन से हटाया. इसके बाद आरपीएफ ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले कई बार इस मानवरहित रेल क्रॉसिंग पर हादसा हो चुका है. बावजूद इसके लोगों की मनमानी जारी है.

खड़े हो रहे सवाल
ट्रैक पर परिचालन बदस्तूर जारी है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे लाइन के दोनों तरफ बोर्ड लगाया है कि यह रास्ता रेलवे की तरफ से प्रतिबंधित है. इसके बाद भी यहां से ट्रक का आना कहीं न कहीं बड़े सवाल खड़े करता है.

चंदौली: रामनगर से बालू लादकर ट्रक मुगलसराय के हृदयपुर गांव की तरफ आ रहा था. तभी डीडीयू जंक्शन के समीप मानवरहित क्रॉसिंग हृदयपुर को पार करते समय ट्रक खराब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के लोगों ने क्रेन की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया. इस दौरान 45 मिनट तक लखनऊ-हावड़ा रेल रूट के डाउन लाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा.

यह है मामला

पूरा मामला दोपहर करीब 2 बजे का है, जब रेलवे ट्रैक पर गुजर रहा ट्रक बीचों-बीच ट्रैक पर फंस गया. यहां पूर्व से ही मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर आम गाड़ियों के परिचालन पर रोक दिया गया है. बावजूद उसके गैरकानूनी तरीके से यहां पर ट्रक और चार पहिया वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है.

ट्रैक जाम होने से रेल महकमे में हड़कंप
ट्रक फंसने की सूचना ग्रामीणों ने रेलवे कंट्रोल के साथ डीडीयू आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मालगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाई गई और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से क्रेन बुलाकर ट्रक को रेलवे लाइन से हटाया. इसके बाद आरपीएफ ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले कई बार इस मानवरहित रेल क्रॉसिंग पर हादसा हो चुका है. बावजूद इसके लोगों की मनमानी जारी है.

खड़े हो रहे सवाल
ट्रैक पर परिचालन बदस्तूर जारी है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे लाइन के दोनों तरफ बोर्ड लगाया है कि यह रास्ता रेलवे की तरफ से प्रतिबंधित है. इसके बाद भी यहां से ट्रक का आना कहीं न कहीं बड़े सवाल खड़े करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.