चंदौली : जिले के तीन छात्रों ने बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. तीनों छात्र सदर विकास खंड क्षेत्र के रहने वाले हैं. मैढ़ी गांव के रहने वाले लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ रौशन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा चंदौली के दो अन्य छात्र अविनाश कुमार सिंह और अमित ने बीपीएससी में बाजी मारी है. अविनाश सिंह धूरीकोट गांव और अमित सिंह कांटा गांव के रहने वाले हैं.
BPSC में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के परिजनों में खुशी का माहौल है. मैढ़ी गांव निवासी लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ रौशन के पिता जितेंद्र बहादुर सिंह अध्यापक हैं. रौशन ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल में ग्रहण की है इसके बाद उसने वाराणसी में इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद रौशन ने पटना से बीटेक की डिग्री ली है. रौशन वर्तमान में रेलवे में जेई के पद पर तैनात हैं. गोवाहाटी में ट्रेनिंग के दौरान ही रौशन ने बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा दी. बीपीएससी में रौशन ने 311वीं रैंक हासिल की है.
इसे भी पढ़ें- बिहार लोक सेवा आयोग: सहायक अभियंता का रिजल्ट जारी, देखने के लिए यहां करें क्लिक
किसान के बेटे ने BPSC में हासिल की 146वीं रैंक
चंदौली जिले के निवासी 3 छात्रों ने BPSC की परीक्षा पास की है. इसमें से धूरीकोट गांव निवासी अवनीश सिंह ने बीपीएससी में 146वीं रैंक प्राप्त की है. अवनीश के पिता अशोक सिंह पेशे से किसान हैं. इसी क्रम में अमित सिंह ने 496वीं रैंक प्राप्त की है. अमित सिंह के पिता प्रदीप सिंह भी किसान हैं.
इसे भी पढ़ें- BPSC Toppers: विद्यासागर की कामयाबी का मूलमंत्र- 'सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता'
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (असैनिक) के अंतर्गत कुल -7 विभागों के लिए 1257 से अधिक पदों पर सहायक अभियंताओं (Bihar Assistant Engineers) की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया था. लिखित परीक्षा परिणामों के बाद 3107 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था. इसका आयोजन 22 फरवरी 2021 से 19 मार्च 2021 तक किया गया था. इस दौरान सभी उम्मीदवारों का कोविड टेस्ट किया गया था. इसमें 75 उम्मीदवार कोविड पॅाजिटिव पाए गए थे. इन 75 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन बाद में 25 जून से 27 जून तक किया गया था.