ETV Bharat / state

फ्राईडे बना डेथ डे, एक के बाद एक मिला तीन शव

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:41 PM IST

चंदौली में शुक्रवार को एक के बाद एक तीन मौतों की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसमें शामिल दो की अबतक पहचान नहीं हो सकी है.

फ्राईडे बना डेथ डे
फ्राईडे बना डेथ डे

चंदौलीः शुक्रवार को जिले में तीन मौतों की ख़बर से चारों ओर हड़कंप मच गया. जिसमें से दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दो लोगों की हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. जबकि तीसरी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जो कि मजदूरी के लिए जा रहा था. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहला मामला बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव का है. जहां साइफन के सामने दैत्रा वीर मंदिर के पास खेत में अज्ञात शख्स का शव पड़ा मिला. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल, ग्रामीण खेतों में सिंचाई के लिए जा रहे थे कि एकाएक मंदिर के पास अज्ञात शख्स का लहूलुहान शव देखकर सनसनी फैल गई. शव मिलने की ख़बर जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दूसरा मामला कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत गांव का है. जहां जर्जर कुएं में एक अज्ञात महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली. ग्रामीणों को उसकी जानकारी तब हुई जब कुएं से बदबू आने लगी. अंदर देखने पर एक महिला का शव दिखाई पड़ा. जिससे ग्रामीण सकते में आ गए. ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज शिनाख्त के साथ ही जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हत्या के 21 साल बाद पुलिस ने इस तरह जाल बिछाकर पकड़ा हत्यारोपी...यहां छिपकर रह रहा था

वहीं तीसरी घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र की है. जहां दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर पिंटू 31 घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब यह अपने गांव के पास पहुंचे थे. इसी बीच तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे अदालत नाम के शख्स को गंभीर चोटें आईं. वहीं पिंटू को भी मामूली चोटें आईं. घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अदालत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम में मच गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

चंदौलीः शुक्रवार को जिले में तीन मौतों की ख़बर से चारों ओर हड़कंप मच गया. जिसमें से दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दो लोगों की हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. जबकि तीसरी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जो कि मजदूरी के लिए जा रहा था. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहला मामला बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव का है. जहां साइफन के सामने दैत्रा वीर मंदिर के पास खेत में अज्ञात शख्स का शव पड़ा मिला. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल, ग्रामीण खेतों में सिंचाई के लिए जा रहे थे कि एकाएक मंदिर के पास अज्ञात शख्स का लहूलुहान शव देखकर सनसनी फैल गई. शव मिलने की ख़बर जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दूसरा मामला कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत गांव का है. जहां जर्जर कुएं में एक अज्ञात महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली. ग्रामीणों को उसकी जानकारी तब हुई जब कुएं से बदबू आने लगी. अंदर देखने पर एक महिला का शव दिखाई पड़ा. जिससे ग्रामीण सकते में आ गए. ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज शिनाख्त के साथ ही जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हत्या के 21 साल बाद पुलिस ने इस तरह जाल बिछाकर पकड़ा हत्यारोपी...यहां छिपकर रह रहा था

वहीं तीसरी घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र की है. जहां दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर पिंटू 31 घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब यह अपने गांव के पास पहुंचे थे. इसी बीच तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे अदालत नाम के शख्स को गंभीर चोटें आईं. वहीं पिंटू को भी मामूली चोटें आईं. घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अदालत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम में मच गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.