चंदौलीः मुगलसराय जल शक्ति अभियान(Jal shakti abhiyan) से जुड़े निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पहली कार्रवाई की है. भारी दबाव के बीच पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान पर गिरफ्तारी की गई है. वहीं, घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त राम सिंह पिंटू बीजेपी विधायक सुशील सिंह व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह का करीबी बताया जा रहा है, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा है कि जिले में काम करने वाली कंपनियों के कर्मचारी बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर कार्य करें. किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं.
दरअसल, आईओएन एक्सचेंज इं डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(ION Exchange India Private Limited Company) जिले में सीएम की अति महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान(Jal shakti abhiyan) का कार्य करा रही है. विगत दिनों मुiलसराय के मैनाताली में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कंपनी के अधिकारियों की पिटाई कर दी. कूड़ाबाजार पुलिस चौकी के समीप घटना को अंजाम दिया गया. बदमाश काले रंग की स्कार्पियो से आए थे, जिस पर विधायक लिखा था.
घटना के तार सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि से जुड़ रहे थे. लिहाजा पुलिस भी दबाव में थी, लेकिन लगातार हो रही किरकिारी के बाद आखिरकार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें वाराणसी निवासी अमित पांडेय व विनय प्रकाश सिंह और अलीनगर के राम सिंह उर्फ पिंटू को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सरकारी योजना का कार्य करने वाली सरकारी व निजी कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार से सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है पुलिस हमेशा उनके साथ है. हालांकि सूत्रों की माने तो कंपनी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी ट्रांसफर कराने के मूड में है.
पढ़ेंः विधायक लिखी गाड़ी से आए बदमाशों ने जलजीवन मिशन के अधिकारियों को पीटा, FIR दर्ज