ETV Bharat / state

चंदौली: अपराधी का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, एसओ सहित 2 पुलिसकर्मी घायल - चंदौली की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को अपराधी का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलट गई. उसमें सवार एसओ सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है.

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी.
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 6:49 PM IST

चंदौली: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस की गाड़ी टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसा उस समय हुआ, जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी. हादसे में नौगढ़ थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.


पुलिस के अनुसार नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब तस्करी करने वाली गाड़ी का पीछा कर रहे थे. जब वह नवही पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी उमाकांत घायल हो गए.

घटना की जानकारी कंट्रोल रूम और सदर कोतवाली को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ी को रेस्क्यू कर थाने लाया गया.

एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि आपराधिक सूचना के आधार पर नौगढ़ पुलिस चंदौली की तरफ जा रही थी. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

चंदौली: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस की गाड़ी टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसा उस समय हुआ, जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी. हादसे में नौगढ़ थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.


पुलिस के अनुसार नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब तस्करी करने वाली गाड़ी का पीछा कर रहे थे. जब वह नवही पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी उमाकांत घायल हो गए.

घटना की जानकारी कंट्रोल रूम और सदर कोतवाली को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ी को रेस्क्यू कर थाने लाया गया.

एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि आपराधिक सूचना के आधार पर नौगढ़ पुलिस चंदौली की तरफ जा रही थी. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Last Updated : Sep 13, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.